रोहतक : आईएमटी ब्लास्ट के चश्मदीद से मांगी 40 लाख की रंगदारी, मैसेज में लिखा इस बार तो बच गया आगे नहीं बचेगा

रोहतक : आईएमटी ब्लास्ट के चश्मदीद से मांगी 40 लाख की रंगदारी, मैसेज में लिखा इस बार तो बच गया आगे नहीं बचेगा
X
धमकी के बाद पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस मामले को आईएमटी ब्लास्ट से जोड़कर भी देख रही है।
विज्ञापन

हरिभूमि न्यूज : रोहतक

आईएमटी ब्लास्ट के चश्मदीद गीता दत्त को फोन पर किसी बदमाश ने धमकी दी है। आरोपित ने कहा है कि इस बार तो वह बच गया लेकिन आगे नहीं बचेगा। इसलिए वह 40 लाख का इंतजाम कर ले। धमकी के बाद पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस मामले को आईएमटी ब्लास्ट से जोड़कर भी देख रही है।

मामले के अनुसार, पुलिस को दी शिकायत में गीता दत्त ने बताया कि वह पहले सिक्योरिटी की ड्यूटी करता था और अब बीमार रहने की वजह से घर पर ही रहता है। 2 अगस्त को वह घर से खरावड चौकी की तरफ आ रहा था। उसके मोबाइल न. 8950349627 पर मोबाइल न. 9518637076 से मैसेज आया कि अब की बार तो बच गया। अगली बार नही बचेगा। 40 लाख का इंतजाम कर ले। मैंने उस समय इस मैसज पर ज्यादा गौर नहीं किया। फिर आज मैने अपने परिवार वालों को मैसेज दिखाया तो उन्होने कहा कि किसी ने जान से मारने की धमकी देकर रंगदारी की मांग की है। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। खरावड चौकी इंचार्ज राजीव कुमार का कहना है कि आरोपित की तलाश की जा रही है। जल्द ही मामले का पूरा खुलासा कर दिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

विज्ञापन
Next Story
विज्ञापन