दिल्ली में हजारों की संख्या में लौटने लगे प्रवासी मजदूर, आनंद विहार रेलवे स्टेशन और कौशांबी बस टर्मिनल पर उमड़ी भीड़

दिल्ली में हजारों की संख्या में लौटने लगे प्रवासी मजदूर, आनंद विहार रेलवे स्टेशन और कौशांबी बस टर्मिनल पर उमड़ी भीड़
X
एक प्रवासी मजदूर ने बताया कि हम वापस घर चले गए थे। पता लगा कि लॉकडाउन में कुछ छूट दी गई है इसलिए वापस आ गए हैं। दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मज़दूरों को काम नहीं मिलने पर काफी परेशानी हो रही है। दूसरे मज़दूर ने कहा कि हम रोज़ यहां (भजनपुरा) काम की तलाश में आते हैं लेकिन हमें काम नहीं मिल रहा।
विज्ञापन

Delhi Unlock दिल्ली में कोरोना से हालात बेहतर हो रहे है। जिसके कारण लॉकडाउन (Lockdown) में अब ढील दी जा रही है। इसलिए जो प्रवासी मजदूर (Migrant Laborers) लॉकडाउन से पहले घर चले गए थे। वे अब वापस लौटने लगे है। वहीं दिल्ली में अनलॉक प्रक्रिया के तहत निर्माण और फैक्ट्रियों को खोलने की इजाजत केजरीवाल सरकार (Delhi Government) ने दे दी है। इस वजह से दिल्ली में कोरोना के मामले कम होने के बाद दूसरे राज्यों से प्रवासी मजदूर दिल्ली वापस आ रहे हैं।

आनंद विहार रेलवे स्टेशन और कौशांबी बस टर्मिनल (Anand Vihar Railway Station and Kaushambi Bus Terminal) से हैं। जहां हजारों की संख्या में लोग दिल्ली आ रहे है। एक प्रवासी मजदूर ने बताया कि हम वापस घर चले गए थे। पता लगा कि लॉकडाउन में कुछ छूट दी गई है इसलिए वापस आ गए हैं। दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मज़दूरों को काम नहीं मिलने पर काफी परेशानी हो रही है।

विज्ञापन

दूसरे मज़दूर ने कहा कि हम रोज़ यहां (भजनपुरा) काम की तलाश में आते हैं लेकिन हमें काम नहीं मिल रहा। पिछले साल लॉकडाउन में हमें एनजीओ की तरफ से सहायता मिली थी लेकिन इस बार हमें कोई मदद नहीं मिली। वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली में कोरोना के हालात अच्छे रहे तो जल्द ही कई सेक्टरों को खोल दिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

विज्ञापन
Next Story
विज्ञापन
Ad Image
विज्ञापन
विज्ञापन