एनएमडीसी में तीसरे दिन भी काम ठप : रोज हो रहा है 120 करोड़ से अधिक का नुकसान, चौथे दौर की वार्ता विफल...

एनएमडीसी में तीसरे दिन भी काम ठप : रोज हो रहा है 120 करोड़ से अधिक का नुकसान, चौथे दौर की वार्ता विफल...
X
पर्यावरण अधिकारी के लिखित निरस्ती करण आदेश की कापी की मांग पर अड़ गए हैं ग्रामीण। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन की तरफ से अपर कलेक्टर के लिखित निरस्तीकरण आदेश को मानने से इंकार कर दिया है। पढ़िए पूरी खबर...
विज्ञापन

विप्लव मलिक-किरंदुल। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में स्थित देश की नौरत्न कंपनियों में से एक एनएमडीसी पर ग्रामीणों का आक्रोश कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। आस-पास के गांवों में विकास कार्य नहीं कराने का आरोप लगाकर, बैलाडीला के डिपाजिट 14 के क्षमता विस्तारीकरण की जनसुनवाई निरस्त करने की मांग ग्रामीण कर रहे हैं। अपनी इसी मांग को लेकर कल शाम से धरने पर बैठ गए हैं। आज देर रात तक ग्रामीणों और जिला प्रशासन के बीच वार्ता विफल ही रही। पर्यावरण अधिकारी के लिखित निरस्ती करण आदेश की कापी की मांग पर अड़ गए हैं ग्रामीण। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन की तरफ से अपर कलेक्टर के लिखित निरस्तीकरण आदेश को मानने से इंकार कर दिया है।

अब तक 4 पालियों का काम प्रभावित हुआ

अब तक ग्रामीणों के इस आंदोलन से एनएमडीसी के कार्यों की 4 पालियां प्रभावित हो चुकी हैं। आंदोलन के चलते शासन के राजस्व के साथ, एनएमडीसी और रेलवे को करोड़ों का नुकसान हो चुका है। धरना स्थल पर ग्रामीण दो दिन से डटे हुए हैं। उधर प्रशासन का कहना है अपर कलेक्टर के लिखित निरस्तीकरण आदेश को ग्रामीणों को मानना चाहिए। देखें वीडियो...


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

विज्ञापन
Next Story
विज्ञापन