हर खेत को पानी देने की दिशा में काम: केंद्रीय मंत्री पहुंचे रायपुर, मुलाकात के बाद बोले मंत्री कश्यप, जल्द दूर होंगे वाटर डिस्प्यूट

केंद्रीय मंत्री पहुंचे रायपुर, मुलाकात के बाद बोले मंत्री कश्यप, जल्द दूर होंगे वाटर डिस्प्यूट
X

केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ.राजभूषण चौधरी और मंत्री केदार कश्यप

केंद्रीय राज्य जल शक्ति मंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी रविवार को रायपुर पहुंचे। जहां उन्होंने मंत्री केदार कश्यप से मुलकात कर विभागीय योजनाओं पर चर्चा की और योजनाओं का जायजा लिया।

रायपुर। केंद्रीय राज्य जल शक्ति मंत्री डॉ.राजभूषण चौधरी रविवार को रायपुर पहुंचे। केंद्रीय राज्य जलशक्ति मंत्री श्री चौधरी ने मंत्री केदार कश्यप से मुलकात कर विभागीय योजनाओं पर चर्चा की और योजनाओं का जायजा लिया। मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि, केंद्र सरकार अब हर खेत को पानी देने की योजना पर काम कर रही है।

छत्तीसगढ़ के संदर्भ में उन्होंने कहा कि, यहां जो भी वाटर डिस्प्यूट है, उसे शीघ्र दूर किया जाएगा। केंद्र सरकार अब हर खेत को पानी देने की योजना पर काम कर रही है। भारत- पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन पर उन्होंने कहा कि, अपनी बातों से मुकरना पाकिस्तान का रवैया रहा है। वहां आतंकवादी संगठन समानांतर सरकार चलाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि, विश्व कम्युनिटी की मांग पर भारत ने मध्यस्था का निर्णय लिया है। पाकिस्तान अब फिर हरकत करेगा तो भारत जवाब देगा।

छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार का मिल रहा भरपूर सहयोग- मंत्री कश्यप
मुलाकात के बाद जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में चल रही योजनाओं की जानकारी दी। छत्तीसगढ़ में हर खेत को पानी देने की योजना पर काम होगा। सिंचाई का रकबा बढ़े यह हमारा फोकस है। हमे केंद्र सरकार से भरपूर मदद मिल रहा है। ओडिशा महानदी जल बंटवारे का विवाद जल्द सुलझेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story