छत्तीसगढ़ आएंगे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान: अंबिकापुर में 3 लाख नए हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास की देंगे सौगात

कार्यकर्ताओ को संबोधित करते बीजेपी नेता
सूरजपुर। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 मई को सरगुजा पहुंचेंगे। जहां 11 बजे वे अंबिकापुर स्थित पीजी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित आम सभा में 3 लाख नए हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास प्लस की सौगात देंगे। जिसको लेकर रविवार को भाजपा शहर और ग्रामीण मंडल सूरजपुर की संयुक्त आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई।
गौरतलब है कि, आगामी 13 मई मंगलवार को 11 बजे सरगुजा संभागीय मुख्यालय अंबिकापुर स्थित पीजी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित आम सभा कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन की तैयारीयो को लेकर भाजपा शहर एवं ग्रामीण मंडल सूरजपुर की संयुक्त आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को बूथ वार व शक्ति केंद्र वार मंडल स्तर पर दो हजार का लक्ष्य देते हुए अधिक से अधिक संख्या मे मोर आवास मोर अधिकार आवास प्लस आमसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आह्वान किया गया। इसके साथ ही आगामी कार्यक्रमों के संबंध में भी विस्तार पूर्व चर्चा की गई जिसमें तिरंगा यात्रा आयोजित करने, वन नेशन वन इलेक्शन एवं वक्फ बिल संशोधन अधिनियम के बारे मे जन जागरूकता अभियान चलाने के संबंध में कार्यक्रम तय किए गए।

इन्होने की कार्यक्रम की शुरुआत
इस बैठक के प्रारंभ में मंचासीन समस्त अतिथियों के द्वारा भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्यय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुख़र्जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। इसके बाद शहर मंडल अध्यक्ष अरविंद मिश्रा के द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया तत्पश्चात मंचस्थ अतिथियों के द्वारा कार्यकर्ताओं को उदबोधन एवं मार्गदर्शन दिया गया जिसमें पार्टी शीर्ष नेतृत्व के निर्देशन पर आगामी कार्यक्रमो के संबंध में भी विस्तार पूर्वक बताया गया।
ये नेता और कार्यकर्ता रहे उपस्थित
इस मंडल बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व नपा अध्यक्ष एवं भाजपा जिला कोषाध्यक्ष थलेश्वर प्रसाद साहू, बैठक की अध्यक्षता में शहर मंडल अध्यक्ष अरविंद मिश्रा, विशिष्ट अतिथि शहर मंडल प्रभारी शशिकांत गर्ग एवं पूर्व नपा उपाध्यक्ष एवं शहर भाजपा के निवृतमान मंडल अध्यक्ष अजय अग्रवाल(अज्जू) सहित चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ एच.एन चतुर्वेदी आदि मंचासीन रहे। वहीं पार्षद प्रमोद तायल, ललन सोनवानी, प्यारेलाल साहू, भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री संस्कार अग्रवाल, शिवशंकर साहू, नीरज जिंदिया(बंटी), संतोष सोनी, धर्मवीर सोनी, असरफ इराकी, संजू सोनी, प्रदीप सोनी(बल्लू), रंजन सोनी, भुवनेश्वर साहू, सरोज साहू, कौशिल्या सिंह, धनसाय सिंह, इक़बाल खान, किशन देवांगन, भूपेंद्र राजवाड़े, संदीप जायसवाल, महेन्द्र ठाकुर सहित काफी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता गण उपस्थित रहे।
