समाधान शिविर: महिला आयोग की सदस्य ने की ग्रामीणों से बातचीत, बोलीं- डीपीओ बाहर निकल कर करें दौरा

महिला आयोग की सदस्य ने की ग्रामीणों से बातचीत, बोलीं- डीपीओ बाहर निकल कर करें दौरा
X

ग्रामीणों को संबोधित करती महिला आयोग की सदस्य अधिवक्ता दीपिका शोरी

सुशासन तिहार के समाधान शिविर के अंतर्गत विकासखण्ड छिंदगढ़ मुख्यालय में आयोजित किया गया। समाधान शिविर में महिला आयोग सदस्य अधिवक्ता दीपिका शोरी ने ग्रामीणों एवं अधिकारियों से संवाद किया।

सुकमा। सुशासन तिहार के समाधान शिविर के अंतर्गत विकासखण्ड छिंदगढ़ मुख्यालय में आयोजित किया गया। समाधान शिविर में महिला आयोग की सदस्य अधिवक्ता दीपिका शोरी ने ग्रामीणों से सीधे संवाद करते हुए उनके समस्याओं के सम्बंध में बात करते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याण कारी योजनाओं के बारे में बताया एवं युवाओं को सम्बोधित करते हुए दुर्घटना के दौरान लाइसेंस के अभाव में इंश्योरेंस की राशि के नहीं मिल पाने की कानूनी अड़चन को बताते हुए सभी से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने हेतु अपील किया। संवाद के दौरान ही दीपिका ने पीएचई के अधिकारियों से पेयजल आपूर्ति पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश देकर पेयजल व्यवस्था जल्द दुरुस्त करने हेतु कहा।


आवेदनों का किया गया निराकरण
बारी से मंच पर आकर उनके विभाग से संबंधित प्राप्त कुल आवेदनों की संख्या, आवेदक का नाम, निराकृत आवेदनों एवं खारिज किए गए आवेदनों की जानकारी विस्तार से दी। इस समाधान शिविर में पंचायतों के ग्रामीणों को उनके आवेदन निराकरण की स्थिति से अवगत कराया गया। ग्रामीणों द्वारा मांग से संबंधित आवेदनों में मुख्य रूप से पीएम आवास, पेयजल की समस्या, वन अधिकार पत्र, फौती, बटवारा, नामांतरण, अहाता निर्माण, नवीन आंगनबाड़ी केन्द्र, महतारी वंदन योजना का लाभ, मुर्गी पालन, बकरी पालन, सीसी रोड, मिट्टी-मुरूम रोड, नाली, पुलिया आदि मांग शामिल है।

दीपिका ने दिखाए कड़े तेवर
आंगनबाड़ियों में लगातार रेडी टू ईट एवं गर्म भोजन से सम्बंधित शिकायत मिलने पर दीपिका के दिखे कड़े तेवर उन्होंने महिला बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर,सीडीपीओ, डीपीओ को निर्देश देते हुए कहा कि पहले आपने क्या किया यह मैं नहीं पूछ रही हूं पर अब बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ बर्दास्त नहीं किया जाएगा। सुकमा में भ्रस्टाचार करने बड़े बड़े लोग जेल की हवा खा रहे हैं। आप सभी खासकर सुकमा की डीपीओ अपने एसी रूम से बाहर निकले व केंद्रों का दौरा करें और गर्म भोजन एवं रेडी टू ईट व्यवस्था को दुरुस्त करें।


ये वरिष्ठ रहे उपस्थित

जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्या अधिवक्ता दीपिका शोरी,जिला पंचायत सदस्य संजना नेगी एवं हूँगाराम मरकाम सहित पार्वती प्रधानी, कौशल्या दानडडे, जनपद सदस्य नेहा महेश्वरी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ साथ अतिरिक्त कलेक्टर सूरज कश्यप, डिप्टी कलेक्टर वर्मा, एसडीएम प्रताप विजय खेस, तहसीलदार इरशाद खान, जनपद सीईओ गुप्ता, बीइओ कमलेश श्रीवास्तव, मण्डल संयोजक मनीराम एवं अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक व जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी, कर्मचारियों की उपस्थिति में कलस्टर पंचायत में शामिल छिंदगढ़, रोकेल, उरमापाल, पतिनाईकरास, रेड्डीपाल, कांजीपानी, केरातोंग 7 पंचायतों के ग्रामीणों को उनके आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी गई। समाधान शिविर में सभी विभागों के जिला, अनुविभाग एवं खण्डस्तरीय अधिकारी अपने विभागीय स्टाल के साथ उपस्थित रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story