जनता को जवाब देंगे सिंहदेव, व्हाट्सअप से लिए गए सवालों पर विशेष रेडियो कार्यक्रम कल

जनता को जवाब देंगे सिंहदेव, व्हाट्सअप से लिए गए सवालों पर विशेष रेडियो कार्यक्रम कल
X
सरकार और आम जनता के बीच संवाद के माध्यम से दूरियां कम करने की कोशिशों के तहत प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव रेडियो कार्यक्रम 'हमर ग्रामसभा' के जरिए आमश्रोताओं के सवालों का जवाब देंगे। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान, निमोरा द्वारा तैयार रेडियो कार्यक्रम 'हमर ग्रामसभा' की 21 फरवरी को 30वीं कड़ी प्रसारित की जाएगी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव आकाशवाणी रायपुर से हर सप्ताह शाम साढ़े सात बजे से आठ बजे तक प्रसारित होने वाले इस विशेष कार्यक्रम में 21 फरवरी को व्हाट्सएप के माध्यम से श्रोताओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देंगे।

वे कार्यक्रम में राज्य शासन की नीतियों, योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में श्रोताओं की जिज्ञासाओं का समाधान भी करेंगे। कार्यक्रम को मीडियम वेब 981 किलो हर्ट्ज पर सुना जा सकता है। प्रदेश में स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्र एक साथ इस कार्यक्रम को रिले करेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story