सीएम साय ने राजिम को दी 310 करोड़ रुपए की सौगात: विधायक साहू बोले- विकासकार्यों को पूरी करने में मिलेगी मदद

विधायक साहू बोले- विकासकार्यों को पूरी करने में मिलेगी मदद
X

सीएम विष्णुदेव साय के साथ विधायक रोहित साहू 

राजिम के विधायक रोहित साहू की मांग पर समूचे विधानसभा क्षेत्र के तरक्की और विकास के लिए राज्य के सीएम विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को 310 करोड़ रुपए का सौगात दिया है।

श्यामकिशोर शर्मा- राजिम। राजिम के विधायक रोहित साहू की मांग पर समूचे विधानसभा क्षेत्र के तरक्की और विकास के लिए राज्य के सीएम विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को 310 करोड़ रुपए का सौगात दिया है। इस सौगात में सिंचाई के संसाधन एवं विद्युत सब स्टेशन शामिल है। बिजली और पानी चूंकि अहम होता है अतएव समूचे क्षेत्र में उत्साह का वातावरण है। क्षेत्र के लोगों ने सीएम विष्णुदेव साय एवं राजिम विधायक रोहित साहू को बधाई दिया है।

मालूम हो कि आज से 48 वर्ष पूर्व 1977 में घुनघुट्टी जलाशय परियोजना की शुरूआत की गई थी।यह योजना पूरा होने का बाट जोह रहा था जिसे सीएम श्री साय ने 85 करोड़ रूपए स्वीकृत कर समूचे राजिम क्षेत्र के लोगो का दिल जीत लिया है। इस मांग को विधायक रोहित साहू ने प्रमुखता के साथ सीएम के समक्ष रखा।

दस हजार एकड़ भूमि में हो सकेगी सिंचाई
उल्लेखनीय है कि इस जलाशय परियोजना के पूर्ण होने पर क्षेत्र के दस हजार एकड़ भूमि में सिंचाई हो सकेगी। मुख्यमंत्री के इस निर्णय पर किसानो ने खुशी जाहिर किया है। इसके अलावा राजिम-छुरा मुख्य मार्ग के लिए 147 करोड़ रुपए तथा ग्राम मड़ेली में 132 केवी विद्युत सब स्टेशन के निर्माण के लिए 75 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है। राजिम विधायक रोहित साहू लगातार एक तरफ जनदर्शन कार्यक्रम रखते है तो दूसरी ओर क्षेत्र में निरंतर दौरा करते है। लोगो की समस्याओं को दूर करने और जरूरतो को पूरा करने के लिए दिलोजान से लगे रहते है। उन्हें सुशासन तिहार में जब मौका मिला तो वे इन बड़ी समस्याओं की ओर सीएम श्री साय का ध्यान आकर्षित किया जिसे मुख्यमंत्री ने पूरा करने की घोषणा की।

पीएम मोदी के सभी वादों को किया जा रहा पूरा
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर कहा कि हमारी सरकार सुशासन के लिए समर्पित सरकार है। आपने सही निर्णय लेकर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाई तथा राजिम विधानसभा में रोहित साहू को भाजपा के विधायक चुनकर सदन में भेजा। पहले की कांग्रेस सरकार ने किसानों के दो साल का बोनस देने का वादा किया और मुकर गए उसे हमने पूरा किया, गरीबों के सर पर छत हो इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी जी के प्रयासों से लाखों पीएम आवास की स्वीकृति प्रदेश को मिली है। आगामी दिनों में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान आ रहे हैं जो साढ़े तीन लाख नए आवासों की स्वीकृति देंगे। कहा कि हमने बनाया है और हम ही संवांरेंगे। मालूम हो कि सुशासन तिहार के इस पहल ने शासन और जनमानस के बीच की दूरी को कम किया है और लोगों के मन में सरकार के प्रति विश्वास को बढ़ाया है।

मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन से संवर रहा छत्तीसगढ़ -रोहित साहू
विधायक रोहित साहू ने हरिभूमि से चर्चा करते हुए कहा कि हमारी सरकार में सुशासन समाधान शिविर के माध्यम से आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है। समाधान शिविर भी अब किसी उत्सव से कम नहीं लग रहा जहाँ सभी ओर सुशासन की बयार चल रही है तो इस सुशासन से गरियाबंद जिला और राजिम विधानसभा क्षेत्र कैसे अछूता रह सकता है। उन्होंने कहा कि कि डेढ़ साल पहले प्रदेश की जनता ने मोदी जी की गारंटी पत्र पर जो विश्वास जताया था, उसका असर आज पूरे प्रदेश में सुशासन के रूप में दिख रहा है। बताया कि क्षेत्र की प्रमुख मांगों को रखा जिसे मुख्यमंत्री ने बड़ी सहजता के साथ पूरा किया।

सीएम साय का जताया आभार

Rajim, CM Vishnudev Sai, MLA Rohit Sahu, Assembly Constituencyविधायक रोहित साहू ने आगे कहा कि गरियाबंद जिले और राजिम विधानसभा क्षेत्र के लिए सौगातों भरा दिन रहा। राजिम-छुरा मुख्य मार्ग के बनने से सरलतापूर्वक आवागमन सुगम हो जायेगा,132 केवी विद्युत सब स्टेशन की स्थापना से लो वोल्टेज की समस्या का भी निदान होगा और पिपरछेड़ी जलाशय परियोजना के पूर्ण होने से अब सिंचाई सुविधाओं का विस्तार होगा तथा दस हजार एकड़ कृषि भूमि को इसका लाभ मिलेगा। क्षेत्र के किसान अब नए सपने बुनने लगे हैं क्योंकि उनके वर्षों की प्रतीक्षा को मुख्यमंत्री जी ने पूरा किया है। विधायक श्री साहू ने 300 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की स्वीकृति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार प्रकट किया तथा क्षेत्र की जनता ने इस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व विधायक रोहित साहू के प्रति आभार जताकर धन्यवाद किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story