त्रिदिवसीय निःशुल्क इंटीग्रेटेड योग शिविर सम्पन्न: हरिद्वार से पधारे संन्यासी नरेंद्र देव ने लोगों को दिया प्रशिक्षण

हरिद्वार से पधारे संन्यासी नरेंद्र देव ने लोगों को दिया प्रशिक्षण
X

लोगों को योग का प्रशिक्षण देते हुए संन्यासी नरेंद्रदेव

पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार से पधारे स्वामी रामदेव महाराज द्वारा दीक्षित संन्यासी नरेंद्रदेव के मार्गदर्शन में सेजबहार गार्डन में त्रिदिवसीय निःशुल्क इंटीग्रेटेड योग शिविर का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ।

रायपुर। पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार से पधारे परम पूज्य स्वामी रामदेव महाराज द्वारा दीक्षित संन्यासी नरेंद्रदेव के मार्गदर्शन में सेजबहार गार्डन में त्रिदिवसीय निःशुल्क इंटीग्रेटेड योग शिविर का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। शिविर में प्रतिदिन लगभग 150 से 200 साधकों ने भाग लिया। जहां योग, प्राणायाम, ध्यान, प्राकृतिक जीवनशैली, आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों के रहस्य, यज्ञ, निःशुल्क चिकित्सा परामर्श, पर्यावरण संरक्षण, वैदिक जन्मोत्सव, संगीतमय योग आदि का लाभ प्राप्त किया।


इस विशेष शिविर में वरिष्ठ नागरिक योग साधकों का सम्मान, पतंजलि जिला कार्यकारिणी समिति के 35 पदों का पुनर्गठन किया गया तथा सेवा–समर्पण–संतोष–स्वाध्याय जैसे जीवनमूल्यों का समावेश किया गया। सभी गतिविधियाँ साधकों के उत्साह व श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुईं। शिविर के अंतिम दिन रायपुर से रामेश्वरम के लिए पतंजलि के सह-जिलाप्रभारी अमित जी की साइकिल यात्रा को वैदिक मंत्रोच्चार और मंगल आशीर्वाद के साथ विदाई दी गई। यह यात्रा जनसामान्य को 'गट एंड माइंड कनेक्शन' को योग के माध्यम से सुदृढ़ रखने एवं 'पेड़ लगाओ- पर्यावरण बचाओ' का संदेश देगी।

इन नेताओं और कार्यकर्ताओं का रहा योगदान
इस सफल आयोजन में राज्य प्रभारी संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में राज्य संगठन महामंत्री श्री राम, सेवा व्रती निधिश्री, राज्य कोषाध्यक्ष संजय, भारत स्वाभिमान अध्यक्ष राकेश, किसान सह राज्य प्रभारी निकेशजी सहित जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्यों का सक्रिय सहयोग रहा। इस कार्यक्रम की सफलता हेतु रत्ना बहन, शशि बहन एवं सुरेश जी का विशेष आभार प्रकट किया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story