जिन छात्रों के नतीजे घोषित नहीं, उन्हें आवेदन करने रविवि देगा अतिरिक्त वक्त

जिन छात्रों के नतीजे घोषित नहीं, उन्हें आवेदन करने रविवि देगा अतिरिक्त वक्त
X
जिन छात्रों के नतीजे अब तक घोषित नहीं हो सके हैं रविवि उन्हें आवेदन करने के लिए अतिरिक्त समय देगा। रविवि ने सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए आवेदन 25 जुलाई से प्रारंभ कर दिए थे। छात्रों को 5 अगस्त तक का समय दिया गया है। इसके बाद 100 रुपए विलंब शुल्क के साथ छात्र 10 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे।

जिन छात्रों के नतीजे अब तक घोषित नहीं हो सके हैं रविवि उन्हें आवेदन करने के लिए अतिरिक्त समय देगा। रविवि ने सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए आवेदन 25 जुलाई से प्रारंभ कर दिए थे। छात्रों को 5 अगस्त तक का समय दिया गया है। इसके बाद 100 रुपए विलंब शुल्क के साथ छात्र 10 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे। सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए आवेदन करते वक्त पिछले सेमेस्टर की अंकसूची भी अपलोड करनी होती है। इसके अभाव में आवेदन स्वीकार नहीं होते हैं।

बीएड सहित कुछ अन्य विषयों के परीक्षा परिणाम अब तक जारी नहीं हो सके हैं। इसके चलते इन कक्षाओं के छात्र परीक्षा फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं। देर से परिणाम आने की स्थिति में इन्हें विलंब शुल्क के साथ आवेदन करना पड़ेगा। अब रविवि ने यह स्पष्ट कर दिया है कि ऐसे छात्रों को अतिरिक्त वक्त दिया जाएगा। नतीजे आने के पश्चात छात्रों को निर्धारित अवधि में आवेदन करने होंगे।

सेमेस्टर परीक्षाएं 15 के बाद

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवि सेमेस्टर परीक्षाएं 15 अगस्त के पश्चात आयोजित करेगा। कॉलेजों को जून माह से ही ऑनलाइन कक्षाओं के जरिए कोर्स पूर्ण करने निर्देश दे दिए गए थे। प्राचार्यों से सिलेबस की यथास्थिति भी मंगाई जा रही है। अधिकतर महाविद्यालयों में कोर्स पूर्ण हो चुके हैं। रविवि द्वारा समीक्षा किए जाने के बाद समय-सारिणी घोषित कर दी जाएगी। अगले सप्ताह समय-सारिणी घोषित की जा सकती है। कोराेना संक्रमण नियंत्रित होने के कारण रविवि ऑफलाइन मोड में ही परीक्षाएं लेगा।

समय देंगे

जिन छात्रों के नतीजे तय वक्त पर नहीं आते हैं उन्हें आवेदन करने मौका दिया जाता है। परीक्षाएं अगस्त के दूसरे पखवाड़े में संभावित हैं।



WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story