Lightning : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो की मौत, एक घायल,गए थे दशगात्र कार्यक्रम में शमिल होने

Lightning : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो की मौत, एक घायल,गए थे दशगात्र कार्यक्रम में शमिल होने
X
बताया जा रहा है कि, सभी ग्रामीण एक दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम चुचरुंगपुर गए हुए थे जहां कार्यक्रम बीबीके दौरान आम पेड़ के नीचे बैठे थे कि, तभी जोर से बिजली कड़कने से दो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । पढ़िए पूरी खबर...

कुश अग्रवाल - पलारी । छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले(Balodabazar district )के ग्राम चुचरुंगपुर( village Chucharungpur )में मंगलवार की दोपहर आकाशीय बिजली (Lightning )की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक युवक झुलस गया।घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी (palari Community Health Center )लाया गया। मामला पलारी थाना क्षेत्र (Palari police station area)का है। Lightning: Two died, one injured after being hit by lightning, had gone to participate in the Dashagatra program

मिली जानकारी के अनुसार,मृतक का नाम तिलक वर्मा, और योगेश वर्मा है। बताया जा रहा है कि, सभी ग्रामीण एक दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम चुचरुंगपुर गए हुए थे जहां कार्यक्रम बीबीके दौरान आम पेड़ के नीचे बैठे थे कि, तभी जोर से बिजली कड़कने से दो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । वहीं एक और गंभीर रूप झुलस गया। इसके बाद घायल ग्रामीण को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी लाया गया है जहां उसका उपचार जारी है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story