शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई: लापरवाही बरतने वाले 5 शिक्षकों को DEO ने किया निलंबित

Education Department, Jagdalpur, DEO, Teachers, Suspends, Chhattisgarh News In Hindi
X

कार्यलय जिला शिक्षा अधिकारी जगदलपुर 

जगदलपुर में जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल में लापरवाही बरतने वाले 5 शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की है।

जीवानंद हलधर - जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल में लापरवाही बरतने वाले 5 शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की है। स्कूल में शराब पीकर आने वाले शिक्षकों को जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित किया है। लौहण्डीगुड़ा, छोटेमुरमा,करंजी, बकावण्ड, मिचनार में पदस्थ शिक्षक दोषी पाए गए। शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए सभी को निलंबन कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार , जिला शिक्षा अधिकारी ने 5 शिक्षकों को कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के लिए निलंबित किया है। जगदलपुर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर प्राथमिक शाला छोटेमुरमा के प्रधान अध्यापक मोसू राम को शाला दिवस में शाला समय में शराब पीकर आने, हर वक्त नशे में रहने, शाला समय में विद्यालय में उपस्थित नहीं होने एवं समय पूर्व शाला बंद कर चले जाने के फलस्वरूप मोसू राम को निलंबित किया गया है।

सहायक शिक्षक दीपक कुमार ध्रुव को किया गया निलंबित

तोकापाल विकासखण्ड के प्राथमिक शाला बाजारपारा करंजी के प्रधान अध्यापक राजकिशोर आचार्य को निलंबित किया गया है। बकावण्ड विकासखण्ड के प्राथमिक शाला आमादुला के प्रधान अध्यापक प्रेमनाथ कश्यप को निलंबित किया गया है। लोहण्डीगुड़ा विकासखण्ड के प्राथमिक शाला मिचनार के सहायक शिक्षक दीपक कुमार ध्रुव को शाला से अनुपस्थित रहने के कारण निलंबित किया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story