'छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण कोई मुद्दा नही, यहां सिर्फ विकास हो रहा है'

छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण कोई मुद्दा नही, यहां सिर्फ विकास हो रहा है
X
छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री व कांग्रेस के कद्दावर नेता रविंद्र चौबे ने कहा है कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नही है। न राजनीति का, न विकास का। बीजेपी धर्मान्तरण को मुद्दा बना रही है, लेकिन छत्तीसगढ़ में इसे कोई स्वीकार नही करेगा। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। छत्तीसगढ़ बीजेपी के जनजागरण पदयात्रा पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे का कहना है कि छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण मुद्दा हो ही नहीं सकता, क्योंकि सीएम भूपेश बघेल विकास पर काम कर रहे है।

मंत्री चौबे का कहना है कि बीजेपी ने 15 साल कुछ नहीं किया, बीजेपी के अपने कार्यकाल में धर्मांतरण हुआ है। बीजेपी के पास न राजनीति का मुद्दा है और न ही विकास का मुद्दा। नए मुद्दे को जनता नकार देगी।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के विरोध में भाजपा द्वारा आज राजधानी रायपुर में जनजागरण पदयात्रा निकाली गई। भारतीय जनता युवा मोर्चा की अगुवाई में आयोजित इस बड़े आयोजन के अंतर्गत रामकुंड से यात्रा निकाली गयी। यात्रा में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, श्रीचंद सुंदरानी, सच्चिदानंद उपासने, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू सहित बीजेपी और भाजयुमो के कई पदाधिकारी शामिल हुए। यह यात्रा रामकुंड से निकलकर, तात्यापारा, पुरानी बस्ती, नगर निगम गार्डन होते हुए बैजनाथ धाम मोतीबाग में खत्म हुई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story