CG News : उज्ज्वला योजना का कनेक्शन पाने मशक्कत, एजेंसियों में एक लाख से अधिक आवेदन डंप

रायपुर। उज्ज्वला योजना (Ujjwala scheme)के तहत कनेक्शन (connection)पाने के लिए जिलेभर की गैस एजेंसियों (gas agencies)के पास एक लाख से अधिक आवेदन पिछले कई महीनों से डंप पड़े हुए हैं। इनमें ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन आवेदन भी शामिल हैं। केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना 2.0 के तहत देशभर में 75 लाख नए रसोई गैस कनेक्शन देने की घोषणा की है।इस घोषणा के बाद महिलाओं की उम्मीद भी जागी थी, जो एजेंसियों के चक्कर लगा-लगाकर परेशान हो चुकी हैं, क्योंकि एजेंसियों को कंपनियों की ओर से नए कनेक्शन देने का अब तक आदेश ही जारी नहीं किया गया है। इस कारण नए कनेक्शन भी नहीं दिए जा रहे हैं।
तीन महीने बाद भी नया कनेक्शन नहीं
रायपुर जिले में उज्ज्वला योजना के तहत नए गैस कनेक्शन के लिए कई महीने पहले महिलाओं ने आवेदन किया था। इस आवेदन के बाद भी महिलाओं को नया कनेक्शन नहीं मिल पाया था। एजेंसियों का कहना था कि इस योजना के तहत नए कनेक्शन देने का जो टार्गेट दिया गया था. उसके अनुसार कनेक्शन दिए गए हैं। पढ़िए पूरी खबर...नए कनेक्शन के लिए अभी आदेश नहीं आया है। इस बीच महिलाओं ने नए कनेक्शन मिलने की उम्मीद ही खो दी थी, लेकिन सितंबर माह में केंद्र सरकार ने देशभर में 75 लाख नए कनेक्शन देने की घोषणा की है। यह कनेक्शन वर्ष 2026 तक वितरित किए जाने हैं। इस घोषणा के बाद महिलाओं की दोबारा उम्मीद भी जागी थी कि इस बार उन्हें कनेक्शन मिल जाएगा, लेकिन तीन महीने बीत चुके हैं, अब तक एजेंसियों में नए कनेक्शन बांटने शुरू नहीं किए हैं। इससे महिलाओं की आस फिर टूटने लगी है।
5 लाख कनेक्शन की डिमांड
जिले में ज्यादा से ज्यादा बीपीएल धारी महिलाओं को उज्ज्वला योजना का लाभ मिल सके, इसके लिए राजनीतिक दलों के लोग भी रुचि दिखा चुके हैं। एक पूर्व विधायक तो खाद्य विभाग को जिले के लिए 5 लाख ठगैस कनेक्शन की मांग तक कर चुके हैं।
50 हजार कनेक्शन का प्रस्ताव
जिलेभर से एक लाख से अधिक गैस कनेक्शन के आवेदन एजेंसियों में डंप हैं। इन आवेदनों की तुलना में जिला खाद्य विभाग ने सिर्फ 50 हजार गैस कनेक्शन की ही मांग की है। इसके लिए खाद्य विभाग मंत्रालय को प्रस्ताव भी भेजा गया है।
प्रदेशभर में लगभग 35 लाख गैस कनेक्शन बांटे गए
उज्ज्वला योजना के तहत देशभर में अब तक 9 करोड़ 60 लाख कनेक्शन दिए गए हैं, वहीं 75 लाख नए कनेक्शन देने के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 10 करोड़ 35 लाख पहुंच जाएगा। छत्तीसगढ़ में इस योजना के तहत अब तक कुल 34 लाख 94 हजार 708 गैस कनेक्शन दिए गए हैं। इनमें ज्यादातर गैस कनेक्शन ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को दिए गए हैं। उज्जवला 2.0 योजना ग्रामीण और शहरी दोनों के लिए लाई गई है यानी ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में समान रूप से गैस कनेक्शन दिए जाएंगे।
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS