बलरामपुर में गरजे बृजमोहन : बोले- राजा साहब की कोई नहीं सुनता, दहशत पैदा करना है तो इस्तीफा देकर मैदान में उतरें

बलरामपुर में गरजे बृजमोहन : बोले- राजा साहब की कोई नहीं सुनता, दहशत पैदा करना है तो इस्तीफा देकर मैदान में उतरें
X
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, स्वास्थ्य मंत्री का कोई सुनने वाला नहीं है। राज्य में एक भी सड़क वे नहीं दे पाए, यदि राजा हैं तो इस्तीफा देकर मैदान में आएं और चुनाव लड़ें। पढ़िए उन्होंने और क्या कहा...

घनश्याम सोनी- बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल आज मौजूद रहे। शंकरगढ़ विकासखंड के कमारी में उन्होंने कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इसके बाद उन्होंने 'भ्रष्टाचारी कांग्रेस हटाओ छत्तीसगढ़ बचाओ' कार्यक्रम के तहत आम सभा को भी संबोधित किया। सभा में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर वे जमकर बरसे।

सभा को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव पर तंज कसते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, स्वास्थ्य मंत्री का कोई सुनने वाला नहीं है। राज्य में एक भी सड़क वे नहीं दे पाए, यदि राजा हैं तो इस्तीफा देकर मैदान में आएं और चुनाव लड़ें। बृजमोहन अग्रवाल ने इशारों ही इशारों में टीएस सिंह देव का नाम न लेते हुए कहा कि टीस सिंहदेव के कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज हो रहे हैं, जेल जा रहे हैं।


पूर्व गृह मंत्री भी रहे मौजूद

बृजमोहन अग्रवाल के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा, मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले, भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव भी मंच पर उपस्थित रहे। इशारों ही इशारों पर टीस सिंहदेव पर तंज कसने के मामले में जब बृजमोहन से सवाल किया गया तो वह बचते नजर आए। उन्होंने कहा यदि टीएस सिंह देव को कांग्रेस में और भूपेश बघेल में भय पैदा करना है तो उन्हें इस्तीफा देकर मैदान में आना चाहिए।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story