बड़ी ख़बर: हसदेव-लेमरु कोल माइंस मामला: केन्द्रीय मंत्री से सीएम की दो टुक- खुदाई की अनुमति नहीं दे सकते

बड़ी ख़बर: हसदेव-लेमरु कोल माइंस मामला: केन्द्रीय मंत्री से सीएम की दो टुक- खुदाई की अनुमति नहीं दे सकते
X
सीएम भूपेश ने केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी के साथ आयोजित वर्चुअल बैठक में छत्तीसगढ़ से संबंधित विभिन्न विषयों पर अपना पक्ष मजबूती के साथ रखा। हसदेव अरण्य क्षेत्र और लेमरु एलीफेंट रिजर्व के अंतर्गत आने वाले गिधमुरी-परतुरिया कोल ब्लाॅक एवं मदनपुर साउथ कोल ब्लॉक की नीलामी तथा खनन पर अभी विचार नहीं किया जा सकता। पढ़िए पूरी ख़बर...

रायपुर: सीएम भूपेश ने केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी के साथ आयोजित वर्चुअल बैठक में छत्तीसगढ़ से संबंधित विभिन्न विषयों पर अपना पक्ष मजबूती के साथ रखा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लाइम स्टोन, लौह अयस्क और बाक्साइट के नए ब्लॉक्स की नीलामी की जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी से स्पष्ट कहा है कि हसदेव अरण्य क्षेत्र और लेमरु एलीफेंट रिजर्व के अंतर्गत आने वाले गिधमुरी-परतुरिया कोल ब्लाॅक एवं मदनपुर साउथ कोल ब्लॉक की नीलामी तथा खनन पर अभी विचार नहीं किया जा सकता। सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ के हिस्से की कोल ब्लाकों पर लगाई गई अतिरिक्त लेवी की 4169.86 करोड़ जल्द उपलब्ध कराए जाए। उन्होंने प्रदेश की अन्य कोयला खदानों के मामले जल्द निपटाने का आग्रह किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story