तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, बोले- साड़ी उतारे जाने पर सीएम नीतीश ने माफी नहीं मांगी तो 5 साल तक नहीं देखेंगे विधानसभा का मुंह

तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, बोले- साड़ी उतारे जाने पर सीएम नीतीश ने माफी नहीं मांगी तो 5 साल तक नहीं देखेंगे विधानसभा का मुंह
X
बिहार विधानसभा में मंगलवार को विपक्षी विधायकों के साथ हुए दुर्व्यवहार पर राजद नेता तेजस्वी यादव बार-बार ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं। साथ ही तेजस्वी यादव ने ऐलान किया है कि मामले पर यदि सीएम ने माफी नहीं मांगी तो वो 5 वर्षों के लिए स्वयं को विधानसभा से बायकॉट कर लेंगे। तेजस्वी ने महिला विधायकों के साथ हुई बदसलूकी की कड़े शब्दों में निंदा की है।

पटना (Patna) स्थित बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में कल हुए हंगामे, विपक्षी विधायकों (Opposition legislators) को सदन से बाहर करने और माननीय के साथ दुर्व्यवहार किए जाने पर राजद नेता तेजस्वी यादव (RJD leader Tejashwi Yadav) ने सोशल मीडिया के जरिए सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। तेजस्वी यादव बुधवार की सुबह से ही सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ ट्वीट कर जारी कर अपने हमलों को जारी किए हुए हैं।

तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरा नाम तेजस्वी यादव है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके इशारों पर नाचने वाले अधिकारियों को जानकारी होनी चाहिए कि कोई भी सरकार स्थायी नहीं होती है। मंगलवार को विधानसभा के अंदर विधायकों के साथ मारपीट और जो दुर्व्यवहार किया गया है। यह एक अलोकतांत्रिक प्रवृत्ति है। वहीं तेजस्वी यादव ने लिखा कि यदि सीएम नीतीश कुमार कल की घटना के लिए माफी नहीं मांगते हैं तो वो अपने बाकी रह गए कार्यकाल के लिए विधानसभा का बहिष्कार कर सकते हैं।

महिला विधायकों की पिटाई को नहीं भूलेंगे नेता प्रतिपक्ष

अन्य ट्वीट के माध्यम से तेजस्वी यादव ने विधानसभा में हुई महिला विधायकों की बर्बर पिटाई पर घोर निंदा जताई है। तेजस्वी यादव ने लिखा कि वो विधानसभा में नीतीश कुमार और उनके पालतू अधिकारियों द्वारा माननीय सदस्यों व महिला विधायकों की बर्बर पिटाई, गालियां और उनके साथ हुए दुर्व्यवहार को नहीं भूल पाएंगे। सीएम नीतीश कुमार के लिए जो कुछ अधिकारी लिखकर दे देते है, उसी को वो पढ़ देते हैं। तेजस्वी यादव ने लिखा कि नीतीश कुमार को बाद में याद आयेगा कि उन्होंने किस निर्लज्ज परंपरा की शुरुआत कर दी है।

घटना के बाद रात में 'निर्लज्ज कुमार' ने लिया नृत्य-संगीत का आनंद: तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने अपने हमले जारी रखते हुए लिखा कि नीतीश कुमार को इंद्रिय रस प्राप्त हो रहा होगा। जब सदन में उनके गुंडे महिला विधायकों की साड़ी उतार उनके ब्लाउज में हाथ डाल रहे थे। महिला विधायकों को मां-बहन की भद्दी-भद्दी गालियां देकर बाल पकड़ कर घसीटा जा रहा था। इस शर्मनाक घटना के बाद रात्रि में 'निर्लज्ज कुमार' नृत्य-संगीत का आनंद उठा रहे थे।

पुलिस के बल पर सदन में विधेयक पास कराया गया: नेता प्रतिपक्ष

अन्य ट्वीट में तेजस्वी यादव ने लिखा कि विधायकों को बर्बर तरीके से पुलिस द्वारा पिटाई लगवाते हुए सदन से बाहर कर लिया गया। फिर पुलिस की मौजूदगी में सदन में ही पुलिस बिल पास कराया गया। नीतीश सरकार ने मारपीट की जो असंसदीय परंपरा शुरू कराई है। उसका खमियाजा उन्हें भी भुगतना पड़ेगा। वो दिन भी आयेगा कि यही पुलिस इस कानून के सहारे नीतीश कुमार को भी घर में घुस कर पीट सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story