कर्नाटक में दर्दनाक हादसा: गणेश विसर्जन जुलूस में घुसा बेकाबू ट्रक, हासन में 9 श्रद्धालुओं की मौत

Hassan Ganesh Visarjan Accident, Karnataka Truck Accident, Ganesh Visarjan, Breaking News
X

हासन में दर्दनाक हादसा: गणेश विसर्जन के दौरान ट्रक एक्सीडेंट, 9 श्रद्धालुओं की मौत

कर्नाटक के हासन जिले में शुक्रवार रात गणेश विसर्जन जुलूस में ट्रक घुस जाने से 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, 20 घायल। एचडी कुमारस्वामी ने दुख जताया है।

Hassan Ganesh Visarjan Accident: कर्नाटक के हासन जिले में शुक्रवार (12 सितंबर 2025) रात गणेश विसर्जन जुलूस में भयावह हादसा हो गया। यहां एक बेकाबू ट्रक ने जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं को कुचल दिया। मोसाले होसाहल्ली गांव में हुई इस घटना में 9 लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि, करीब 20 लोग घायल हो गए। उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।

यह दर्दनाक घटना शुक्रवार रात करीब 8:45 बजे की है। गणपति विसर्जन जुलूस मुख्य मार्ग से गुजर रहा था। तभी अरकलागुडु की दिशा से आया ट्रक अनियंत्रित होकर भीड़ में घुस गया। कई श्रद्धालु उसके पहियों के नीचे आ गए।

मृतकों में अधिकतर युवा

पुलिस के अनुसार, मृतकों में से अधिकांश युवा लड़के हैं। जुलूस में शामिल होकर वह नाच-गान कर रहे थे। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है और लोगों में भारी आक्रोश है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। ट्रक ड्राइवर की तलाश जारी है। घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

HD कुमारस्वामी ने दुख जताया

केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। अपने X हैंडल पर लिखा-गणपति जुलूस में ट्रक की चपेट में आने से कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई। यह अत्यंत दुखद घटना है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

प्रधानमंत्री मोदी ने घोषित की सहायता राशि

प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्रक हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजन को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हाजार आर्थिक सहायता की घोषणा की है। वहीं राज्य सरकार ने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने दुख व्यक्त किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story