Blanket Cleaning Tips: भारी कंबल की बदबू मिनटों में होगी दूर, सफाई का ये तरीका है खास

heavy blanket cleaning tips
X

भारी कंबल की सफाई के टिप्स।

Blanket Cleaning Tips: सर्दी के दिनों में कंबल का क्लीन होना बेहद जरूरी है। इसकी सफाई के लिए आसान टिप्स मददगार हो सकते हैं।

Blanket Cleaning Tips: सर्दियां शुरू होते ही कंबल और रजाई अलमारी से बाहर आने लगते हैं, लेकिन कई बार इनसे आती बदबू और जमा हुई धूल परेशानी बन जाती है। भारी कंबलों की सफाई आसान नहीं होती, खासकर जब घर में वॉशिंग मशीन भी छोटी हो। लेकिन कुछ घरेलू उपाय ऐसे हैं जिनसे आप मिनटों में कंबल को साफ और फ्रेश बना सकते हैं — वो भी बिना किसी झंझट के।

अगर आपके कंबल में बंद बदबू या फंगस जैसी गंध आने लगी है तो अब ड्राई क्लीनिंग पर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं। घर पर ही कुछ आसान तरीके अपनाकर आप अपने ब्लैंकेट को फिर से नया जैसा बना सकते हैं।

कंबल सफाई के टिप्स

सिरका और बेकिंग सोडा: कंबल की बदबू हटाने का सबसे असरदार तरीका है सिरका और बेकिंग सोडा। आधे बाल्टी पानी में 1 कप सफेद सिरका और 2 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। इसमें कंबल को 30 मिनट भिगो दें। यह मिश्रण बदबू के साथ बैक्टीरिया भी खत्म करता है। इसके बाद हल्के शैंपू से धोकर सूखा लें।

नींबू और नमक: अगर आप कैमिकल क्लीनर से बचना चाहते हैं, तो नींबू और नमक का इस्तेमाल करें। एक बाल्टी गुनगुने पानी में एक नींबू का रस और 2 चम्मच नमक मिलाएं। इसमें कंबल को 20 मिनट के लिए भिगो दें। नींबू की खट्टास बदबू को हटाती है और कंबल को ताजगी देती है।

धूप में सुखाना न भूलें: कंबल धोने के बाद उसे अच्छी धूप में सुखाना जरूरी है। धूप न केवल कंबल को जल्दी सुखाती है बल्कि बैक्टीरिया और फफूंदी को भी खत्म करती है। कोशिश करें कि कंबल दोनों तरफ से धूप में कम से कम 3 घंटे तक सूखे, ताकि अंदर तक नमी न बचे।

वॉशिंग मशीन में सफाई: अगर आपका कंबल मशीन वॉशेबल है, तो उसे हमेशा हल्के साइकिल मोड पर वॉश करें। सामान्य डिटर्जेंट की जगह लिक्विड डिटर्जेंट इस्तेमाल करें। फैब्रिक सॉफ्टनर डालने से कंबल और भी मुलायम और खुशबूदार बनेगा। धोने के बाद तुरंत मशीन से निकालकर फैला दें ताकि बदबू न बने।

एसेंशियल ऑयल: कंबल धोने के बाद उस पर कुछ बूंदें लैवेंडर या नींबू के एसेंशियल ऑयल की डालें। इससे न सिर्फ कंबल में अच्छी खुशबू आएगी बल्कि अगली बार इस्तेमाल करने पर भी फ्रेशनेस बनी रहेगी। आप चाहें तो ऑयल को पानी में मिलाकर स्प्रे बोतल से भी कंबल पर छिड़क सकते हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story