Onam Saree Look: ओणम के आखिरी दिन किस रंग की साड़ी पहनें, सहेलियां देखकर होंगी खुश

ओणम पर पहनें लाल रंग की साड़ी (Image: Grok)
ओणम का त्योहार सिर्फ फूलों की पंखुड़ियों से बने स्वादिष्ट भोजन खाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह मौका होता है अपनी परंपराओं को अपनाने और खूबसूरती से सजने-संवरने का, खासतौर पर ओणम के आखिरी दिन यानी थिरुओनम पर हर महिला चाहती है कि उसका लुक सबसे अलग और सबसे खास लगे। अब सवाल यह है कि ओणम के आखिरी दिन कौन-सा रंग आपकी खूबसूरती और निखारेगा।
लाल रंग की साड़ी पहनें
लाल रंग हमेशा से भारतीय परंपराओं में शक्ति, सौभाग्य और उत्साह का प्रतीक माना जाता है। ओणम जैसे त्योहार पर जब आप लाल रंग की खूबसूरत साड़ी पहनेंगी तो यह न केवल आपके लुक में चार चांद लगा देगा, बल्कि आपकी सहेलियां भी देखकर खुश हो जाएंगी। लाल रंग की साड़ी पहनते ही आपका व्यक्तित्व और भी ज्यादा आत्मविश्वासी और दमकता हुआ नजर आएगा।
केरला कसावु साड़ी में लाल का ट्विस्ट
ओणम की पहचान मानी जाने वाली केरला कसावु साड़ी आमतौर पर सफेद या ऑफ-व्हाइट बेस और सुनहरे बॉर्डर के साथ आती है। लेकिन अगर आप इसमें लाल रंग का टच जोड़ दें तो आपका लुक और भी ज्यादा आकर्षक बन जाएगा। आप चाहें तो पूरी लाल साड़ी पहनें या फिर ऑफ-व्हाइट कसावु साड़ी को लाल ब्लाउज़ के साथ स्टाइल करें। दोनों ही लुक आपको बेहद शालीन और त्योहार के अनुसार पारंपरिक बनाएंगे।

ज्वेलरी से बढ़ेगी लाल साड़ी की खूबसूरती
साड़ी को और भी ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए सही ज्वेलरी का चुनाव जरूरी है। लाल साड़ी के साथ गोल्डन ज्वेलरी सबसे ज्यादा खूबसूरत लगती है। आप भारी इयररिंग्स, गोल्ड चोकर या लंबा हार पहन सकती हैं। साथ ही, माथे पर छोटी सी बिंदी और गजरा लगाए बाल आपके पूरे ओणम लुक को परफेक्ट बना देंगे।
मेकअप का खास ध्यान
अगर आप लाल साड़ी पहन रही हैं तो आपका मेकअप भी उसी हिसाब से होना चाहिए। हल्का गोल्डन आईशैडो, काजल से सजी आंखें और न्यूड या हल्का रेड लिपस्टिक आपके चेहरे की खूबसूरती बढ़ा देगा। ध्यान रहे कि मेकअप ज्यादा भारी न हो, ताकि आपकी नैचुरल ग्लो और साड़ी की खूबसूरती उभरकर सामने आए।
दोस्तों और परिवार के बीच चमकेंगी आप
ओणम का आखिरी दिन मिलन और उत्सव का दिन होता है। ऐसे में लाल साड़ी पहनकर जब आप अपने दोस्तों और परिवार के बीच जाएंगी, तो आपकी ग्रेस और एलीगेंस सबको आकर्षित करेगी। आपकी सहेलियां भी आपके लुक को देखकर खुश हो जाएंगी और शायद वे भी अगली बार लाल रंग को अपनाने से खुद को रोक नहीं पाएंगी।
लाल रंग का मैसेज
लाल रंग सिर्फ फैशन का हिस्सा नहीं है बल्कि यह पॉजिटिव एनर्जी, आत्मविश्वास और सौभाग्य का प्रतीक है। ओणम जैसे शुभ मौके पर इस रंग की साड़ी पहनना न सिर्फ आपको खूबसूरत दिखाता है, बल्कि आपके आसपास के माहौल को भी उत्साह और उमंग से भर देता है।
अगर आप सोच रही हैं कि, ओणम के आखिरी दिन कौन-सी साड़ी पहनें तो बिना झिझक लाल रंग का चुनाव करें। चाहे आप पूरी लाल साड़ी पहनें, या फिर कसावु साड़ी में लाल ब्लाउज़ का ट्विस्ट जोड़ें, दोनों ही तरीके से आप बेहद खूबसूरत और आकर्षक दिखेंगी। गोल्डन ज्वेलरी, सटल मेकअप और खुशियों भरी मुस्कान के साथ आपका लुक ओणम की रौनक को और बढ़ा देगा।
