Friendship Day Dress Idea: दोस्तों के साथ पार्टी के लिए ये ड्रेस पहनें, इंस्टाग्राम पर छा जाएंगी फोटोज

फ्रेंडशिप-डे पार्टी के लिए ड्रेस आइडियाज़
Friendship Day 2025: फ्रेंडशिप-डे के मौके पर दोस्त पार्टी सेलिब्रेशन की प्लानिंग जरूर करते हैं। फ्रेंडशिप डे पार्टी में शामिल होने से पहले मन में सबसे पहला सवाल यह उठता है कि हम पार्टी में क्या पहनें? अगर आप इस स्पेशल पार्टी के लिए कुछ नया वियर करने का प्लान कर रही हैं तो यहां हम आपको कुछ सजेशंस दे रहे हैं जो आपको फैशनेबल लुक देंगे।
फैशनेबल सीक्वेंस ड्रेस

ऐसी ड्रेस जिसके फैब्रिक पर सिक्वन एंब्रॉयडरी वर्क डिजाइन किया जाता है, उसे सीक्वेंस ड्रेस कहते हैं। इस तरह की ड्रेस से परफेक्ट पार्टी लुक मिल जाता है। आजकल सीक्वेंस वर्क ड्रेस काफी ट्रेंडिंग हैं। ये नाइट पार्टियों में सबसे अच्छी लगती हैं। एमरॉल्ड ग्रीन, रूबी रेड या सिल्वर जैसे डार्क कलर की ड्रेस को पार्टी के लिए चुनना बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
कंफर्टेबल जंप सूट

ऐसी ड्रेस, जिसे एक ही फैब्रिक से बनाया जाता है, जंप सूट कहलाता है। प्ले जंप सूट और फॉर्मल जंप सूट, जंप सूट ड्रेस के प्रकार हैं। किसी भी पार्टी के लिए जंप सूट क्लासी, स्टाइल और कंफर्ट का बहुत अच्छा विकल्प होता है। पार्टी के लिए आप कॉटन या साटन फैब्रिक में जंप सूट वियर कर सकती हैं। इसके साथ मैचिंग क्लच भी कैरी कर सकती हैं।
एवरग्रीन स्कर्ट टॉप

आप पार्टी में खुद को मॉडर्न लुक में शो ऑफ करना चाहती हैं तो स्कर्ट और टॉप आपके लिए परफेक्ट ड्रेस हो सकती है। अगर आप वर्सेटाइल स्टाइल चाहती हैं तो मेटेलिक या टूली स्कर्ट को फिटेड टॉप के साथ पेयर कर सकती हैं। आप स्कर्ट के साथ मैचिंग सिल्क कुर्ता और बनारसी दुपट्टे के साथ पेयर करके खुद को आकर्षक लुक दे सकती हैं। यह कॉम्बिनेशन आपको कंफर्ट के साथ मूव करने की सुविधा भी देगा।
ट्रेंडी फ्लोर लेंथ गाउन

फ्लोर लेंथ गाउन काफी समय से फैशन में है। इसकी खासियत है कि इसे यंग ही नहीं मिड एज की महिलाएं भी पहन सकती हैं। फिश कट, ट्यूनिक, मैक्सी, एसिमेट्रिकल, ए लाइन, बॉल और शिफॉन अनेक प्रकार के गाउन आपको मार्केट में मिल जाएंगे। आप अपनी पसंद के अनुसार इनमें से किसी का भी चयन कर सकती हैं। इसे जॉर्जेट, शिफॉन, बनारसी और साटन किसी भी फैब्रिक में लिया जा सकता है।
कॉकटेल ड्रेस

यह ड्रेस पार्टी के लिए परफेक्ट मानी जाती है। इसमें आपको कलर के काफी ऑप्शन मिल जाएंगे जैसे- डार्क ब्राउन, डार्क ब्लैक और डार्क मैरून। आपको साटन, सिल्क, शिफॉन जैसे फैब्रिक से बनी ये ड्रेसेस आसानी से मार्केट में मिल जाएंगी। इसके साथ आप फैंसी शाइनिंग क्लच और हाई हील्स पेयर कर सकती हैं।
बॉडीकॉन ड्रेस

अगर आप स्लिम और फिट हैं तो बॉडीकॉन ड्रेस आपके लिए एकदम परफेक्ट पार्टी वियर ड्रेस हो सकती हैं। यह एकदम बॉडी से चिपकी हुई ड्रेस होती है, जिससे आप इसमें स्लिम और फिट दिखेंगी। ये पेंटी लाइंस से लेकर बेली रोल्स तक एकदम फिटेड रहती हैं, इसलिए इन्हें पहनने पर टाइट फील होता है। इन्हें हमेशा मोटे फैब्रिक में ही खरीदें ताकि आपको पहनने में आसानी रहे।
(ड्रेस डिजाइनर चेतना श्रीवास्तव से की गई बातचीत पर आधारित)
प्रस्तुति- प्रतिभा अग्निहोत्री
