Friendship Day Outfit: दोस्तो के साथ घूमने के लिए 3 खूबसूरत ड्रेस, हर कोई पूछेगा कहां से ली

दोस्तों के साथ घूमने जाने के लिए पहनें ये आउटफिट (Images: AI)
फ्रेंडशिप डे उन खास रिश्तों का जश्न है जो हर अच्छे-बुरे वक्त में हमारे साथ खड़े रहते हैं। इस दिन दोस्तों के साथ आउटिंग, पार्टी, पिकनिक या शॉपिंग प्लान तो बनता ही है। लेकिन सवाल ये है कि पहनें क्या? क्योंकि जब साथ हो बेस्ट फ्रेंड्स का ग्रुप तो लुक भी होना चाहिए सबसे बेस्ट।
अगर आप चाहती हैं कि फ्रेंडशिप डे पर हर कोई आपसे पूछे “ये ड्रेस कहां से ली?”, तो हम लेकर आए हैं 3 स्टाइलिश आउटफिट आइडियाज जो इस मौके को बना देंगे और भी खास।
को-ऑर्ड सेट
अगर आप बिना ज़्यादा एक्सेसरीज के भी स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो को-ऑर्ड सेट्स आपके लिए परफेक्ट हैं। चाहे वो क्रॉप टॉप और स्कर्ट का कॉम्बिनेशन हो या स्ट्रेट पैंट्स के साथ मैचिंग टॉप, ये लुक आपको देगा स्मार्ट और कूल वाइब। फ्रेंडशिप डे पर लंच डेट हो या कैफे में हैंगआउट, आप इसे हर जगह पहन सकती हैं।
व्हाइट स्नीकर्स या ब्लॉक हील्स के साथ पेयर करें
लाइट मेकअप और कम ज्वेलरी रखें
मैचिंग स्लिंग बैग या टोट बैग स्टाइल को कंप्लीट करेगा

मिनी ड्रेस
मिनी ड्रेस का नाम सुनते ही फन, फ्लर्टी और फ्री लुक दिमाग में आता है। फ्रेंडशिप डे पर अगर प्लान है मूवी या आउटडोर पार्टी का तो मिनी ड्रेस एकदम परफेक्ट चॉइस है। फ्लोरल प्रिंट, पोल्का डॉट्स या प्लेन सॉलिड कलर, मिनी ड्रेस हर बॉडी टाइप पर शानदार लगती है।
बड़े हूप ईयररिंग्स या स्टेटमेंट नेकपीस पहनें
हेयर को वेवी या हाई पोनीटेल में स्टाइल करें
फुटवियर में ग्लैडिएटर सैंडल्स या स्टाइलिश फ्लैट्स चुनें

टी-शर्ट और जींस
अगर आप कुछ सिंपल रहना पसंद करती हैं, तो टी-शर्ट और जींस कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती। फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों के साथ लॉन्ग ड्राइव या कैजुअल मीटअप के लिए यह लुक आइडियल है। ग्राफिक टी-शर्ट या फ्रेंडशिप कोट्स वाली टीज़ ट्रेंड में हैं और आप इन्हें रिप्ड जींस या हाई-वेस्ट डेनिम के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
कैप या स्कार्फ ऐड करें स्टाइल बढ़ाने के लिए
कूल स्नीकर्स या कैनवास शूज़ पहनें
बैकपैक या क्रॉसबॉडी बैग के साथ लुक को फिनिश करें

फ्रेंडशिप डे पर सिर्फ दिल का रिश्ता ही नहीं, आपका फैशन स्टेटमेंट भी लोगों को याद रहना चाहिए। चाहे आप एलिगेंट दिखना चाहें, कूल एंड कॉन्फिडेंट या फिर फुल मस्ती के मूड में हो, ये तीनों आउटफिट्स आपको देंगे परफेक्ट लुक।
