Monsoon Outfit Ideas: ऑफिस जाने के लिए मॉनसून में क्या पहनें? ट्राईं करें ये ऑफटफिट्स

Monsoon Outfit Ideas: ऑफिस जाने के लिए मॉनसून में क्या पहनें? ट्राईं करें ये ऑफटफिट्स
X
मॉनसून में ऑफिस जाते समय क्या पहनें? जानिए स्टाइलिश और आरामदायक आउटफिट्स जो बारिश में भी रखें आपको प्रोफेशनल और कॉन्फिडेंट।

बारिश का मौसम अपने साथ राहत तो लाता है, लेकिन साथ ही कीचड़ भी लाता है। भीगने की टेंशन और सुबह-सुबह "क्या पहनें?" वाली उलझन, खासकर तब, जब आपको ऑफिस भी टाइम पर पहुंचना हो और दिखना भी प्रोफेशनल है। वहीं मॉनसून में गलत आउटफिट चुनना मतलब दिनभर परेशान रहना होता है। चिपचिपे कपड़े, गीली जींस और दागदार पैंट आपके कॉन्फिडेंस को गिरा सकते हैं। लेकिन मॉनसून स्टाइलिश भी हो सकता है और आरामदायक भी, बस पहनने का तरीका स्मार्ट होना चाहिए। आइए, जानते हैं मॉनसून में ऑफिस जाने के लिए कौन से आउटफिट्स ट्राई करने चाहिए।

सिंथेटिक कुर्तियां

मॉनसून में कॉटन कपड़े जल्दी भीगते हैं और सूखते नहीं। ऐसे में सिंथेटिक फैब्रिक (जैसे रेयॉन, पॉलिएस्टर मिक्स्ड कुर्तियां) बेहतर ऑप्शन है। ये न सिर्फ जल्दी सूखती हैं, बल्कि इनमें सिलवटें भी कम पड़ती हैं, जिससे ऑफिस लुक बना रहता है। साथ ही ये फैब्रिक हल्के होते हैं और पहनने में भी आरामदायक।


कुर्ता-पालाजो सेट

जींस या ट्राउज़र मॉनसून में भारी और गीले हो सकते हैं। इसके मुकाबले कुर्ता-पालाजो सेट हल्का, हवादार और स्टाइलिश ऑप्शन है। खासकर अगर आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट से ऑफिस जाती हैं, तो यह सेट आपको आराम देगा और फॉर्मल भी लगेगा। मॉनसून में स्ट्रेट या स्लिम फिट पालाजो पहनें जो ज़्यादा ड्रैग न करें।


गहरे रंग के कपड़े पहनें

बारिश में कीचड़ के छींटे लगना आम बात है। इसलिए गहरे रंग जैसे नेवी ब्लू, डार्क ग्रीन, बरगंडी या ब्लैक पहनें, ताकि दाग कम दिखें और आपका लुक भी एलिगेंट लगे। हल्के रंग मॉनसून में जल्दी गंदे हो जाते हैं और दाग भी ज्यादा नजर आते हैं।


मॉनसून में भी फैशन और आराम को साथ लेकर चला जा सकता है। बस आपको स्मार्ट चॉइस करनी होती है। सिंथेटिक कुर्तियां, कुर्ता-पालाजो सेट और गहरे रंग जैसे ऑप्शन आपके ऑफिस लुक को स्टाइलिश बनाएंगे और आपको दिनभर कीचड़, गीलेपन और झंझट से भी बचाएंगे। तो अगली बार बारिश हो, तो घबराएं नहीं, बस मॉनसून आउटफिट्स को ट्राई करके देखें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story