ऑफिस में कैरी करें Sonam Kapoor के ये बॉस लेडी लुक!

स्टाइल आईकॉन बन चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर का फैशन सेंस का सुर्खियां बटोरता है।
उनके कॉर्पोरेट ऑफिस कलेक्शन जबरदस्त हैं, जिन्हें आप भी कैरी कर सकते हैं। इसके लिए सोनम के वॉर्ड्रोब से कुछ इंस्पिरेशन ले सकते हैं।
लॉन्ग फ्लोरलेंथ ड्रेसेस ऑफिस में कम्फर्टेबल लुक देंगी। ये आरामदायक भी है स्टाइलिश भी।
ऑफिस गैदरिंग या पार्टी में आप इस तरह का थ्री-पीस आउटफिट कैरी कर सकती हैं। ये फॉर्मल और स्टाइलिश लुक देगा।
ब्लेजर सूट सेट भी ऑफिस में फॉर्मल लुक के लिए बेस्ट है। ब्लेजर के साथ स्कर्ट या पैंट चूज कर सकते हैं।
बॉस लेडी दिखना चाहती हैं तो इस तरह का फिट मोनोक्रोम ब्लेजर-पैंट जरूर ट्राय करें।
कुछ हटके पहनना चाहती हैं तो को-ऑर्ड सेट कैरी कर सकती हैं। ये इन दिनों ट्रेंड में है। प्रिंटेड पैटर्न और भी कूल दिखते हैं।
More Stories