गर्मियों में घूमने के लिए 6 सबसे अच्छी जगह

17 Apr 2024

फोटो क्रेडिट: Google

गर्मियों में घूमने के लिए 6 सबसे अच्छी जगह

गर्मियों का मौसम आ गया है। इस तपती गर्मी में राहत पाना चाहते हैं तो समर वैकेशन के लिए भारत की इन 7 जगहों को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।

1. लद्दाख- तपती गर्मी में ठंडी वादियों का आनंद लेने के लिए लद्दाख सबसे बेहतरीन जगह है। यहां बाइक या कार से आप बर्फीले चट्टान और पहाड़ों का आनंद ले सकते हैं।

2. कश्मीर- धरती पर अगर कहीं स्वर्ग है तो वो है कश्मीर, ये सिर्फ कहावत नहीं बल्कि सच्चाई है। कश्मीर में एक से एक खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं। ये गर्मियों की छुट्टी मनाने के लिए बस्ट है।

3. दार्जिलिंग- यहां हिल स्टेशन, झील, वॉटर फॉल और नेचर से जुड़ने के लिए प्राकृतिक नजारे देखने को मिलेंगे। गर्मियों के मौसम में यहां का तापमान 18°C-25°C तक रहता है।

4- औली- यह जगह देवभूमि उत्तराखंड में स्थित है। यह भारत की सबसे ठंडी जगह के लिए जानी जाती है। यहां हरियाली और बर्फ से ढकी पहाडियों का व्यू देखने को मिलेगा।

5. रानीखेत- ये भी उत्तराखंड में है। ये एक छोटा सा शहर है जिसका शांत वातावरण, फूलों से ढके रास्ते, देवदार और पाईन के लंबे पेड़ और खूबसूरत नजारे पर्यटकों को आकर्षित करते हैं।

6. मुन्नार- केरल में स्थित मुन्नार हिरायली से भरा हिल स्टेशन है। यहां खूबसूरत चाय के बागान हैं। इसके अलावा प्रदूषण से दूर यहां का प्राकृतिक वातावरण आपको आकर्षित करेगा।