सिर्फ 1 मिनट में बनाएं चॉकलेट Cup Cake, जानें Recipe

27 Apr 2024

फोटो क्रेडिट: Google

सिर्फ 1 मिनट में बनाएं चॉकलेट Cup Cake, जानें Recipe

केक और चॉकलेट खाना सभी को पसंद आता है। बच्चों से लेकर बड़ों तक, हर किसी को कप केक और चॉकलेट केक खाना पसंद होता है।

सिर्फ कुछ ही सामग्रियों से आप भी घर में चॉकलेट कपकेक बना सकते हैं। इसमें समय सिर्फ 1 मिनट लगेगा। तो आइए जानते हैं रेसिपी

सामग्री: 4 चम्मच मैदा, 3 चम्मच चीनी पाउडर, चॉकलेट के टुकड़े, 1 चम्मच कोको पाउडर, ¼ स्पून बेकिंग पाउडर, 2 चुटकी मीठा सोड़ा, 1 चम्मच बटर, 3-4 चम्मच दूध।

Recipe: सबसे पहले एक बाउल में पिघला हुए बटर में मैदा, चीनी पाउडर, कोको पाउडर, बेकिंग पाउडर और चुटकीभर सोड़ा डालकर अच्छी तरह से मिला लें।

- अब इसमें एक एक कर चम्मच से दूध डालते जाएं और मिक्स करते हुए एक स्मूद बैटर बना लें।

- अब इस बैटर को मफिन मोल्ड या केक मोल्ड के अंदर डाल दें। अब मोल्ड के बीचों बीच चॉकलेट का एक टुकड़ा डालें और इसे माइक्रोवेव में सिर्फ 1 मिनट के लिए नॉर्मल मोड पर रख दें।

- 1 मिनट बाद कप में टूथपिक डालकर चेक कर लें। अगर केक टूथपिक में ना चिपके तो मतलब आपका चॉकलेट कप केक तैयार है। इसपर क्रीम से आइसिंग कर सकते हैं।