Short Dresses For Summer: हॉट समर, हॉट लुक, चिलचिलाती गर्मियों में पहनें स्टाइलिश शॉर्ट ड्रेस

Short Dresses For Summer: गर्मी का मौसम आ गया है और पारा 40 के पार पहुंच चुका है। एक तरफ गर्म हवाएं, दूसरी तरफ लगातार बहता पसीना, ऊपर से ऑफिस, पार्टी और आउटिंग की टेंशन, ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि, क्या पहनें कि स्टाइल भी बना रहे और गर्मी भी न सताए? कई लड़कियां गर्मियों में फैशन से समझौता कर लेती हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि कम्फर्ट और स्टाइल साथ नहीं चल सकते। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है! शॉर्ट ड्रेसेस इस सीजन की सबसे बड़ी राहत हैं। कूल भी हैं, ट्रेंडी भी और गर्मी में पहनने के लिए परफेक्ट भी है।
रफल शॉर्ट ड्रेस
अगर आप कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं जो क्यूट भी लगे और स्टाइलिश भी, तो रफल शॉर्ट ड्रेस परफेक्ट ऑप्शन है। इसकी लेयर्स हल्की होती हैं, जिससे हवा पास होती रहती है और आप गर्मी में भी कंफर्टेबल रहती हैं।
ए-लाइन शॉर्ट ड्रेस
अगर आप कुछ क्लासी पहनना चाहती हैं, तो ए-लाइन ड्रेस आपके लिए है। इसका स्ट्रक्चर ऐसा होता है कि ये शरीर पर चिपकता नहीं, जिससे पसीना भी नहीं सताता और मूवमेंट भी आसान रहता है।ये हर बॉडी टाइप पर सूट करता है। ऑफिस से लेकर कैज़ुअल डे तक सबके लिए परफेक्ट लगता है। सिंपल एक्सेसरीज से लुक को पूरा किया जा सकता है।
वन-शोल्डर शॉर्ट ड्रेस
गर्मियों में अगर कोई पार्टी या ईवनिंग फंक्शन है और आप चाहती हैं कि सबकी नजर आप पर टिकी रहे, तो वन-शोल्डर शॉर्ट ड्रेस बेस्ट है। ये लुक को ग्लैमरस बना देता है और साथ ही काफी ट्रेंडी भी है। इसके साथ ही गर्मी में कंधा खुला रखने से राहत मिलती है। पार्टी के लिए हाई-फैशन लुक अपना सकती हैं। इसके साथ हूप ईयररिंग्स, हाई पोनीटेल और स्ट्रैपी हील्स के साथ पहन सकती हैं।
गर्मी से लड़ने का सबसे स्मार्ट तरीका यही है कि, आप ऐसे कपड़े पहनें जो आपको ठंडक भी दें और कॉन्फिडेंस भी। शॉर्ट ड्रेसेस इसी में से एक है। चाहे वो रफल हो, ए-लाइन हो या वन-शोल्डर, हर एक स्टाइल आपके मूड और मौके के हिसाब से फिट बैठ सकती है। अगर स बार की गर्मी में आप हॉट नजर आना चाहती हैं। तो इन 3 ड्रेस को अपने हिसाब से चुन सकती हैं और पहन सकती हैं।