Fashion Tips: क्या आप पहनती हैं स्लीवलेस आउटफिट? कहीं ये गलतियां तो नहीं बिगाड़ रहीं आपका लुक

Fashion Tips: स्लीवलेस पहनना जितना कूल और स्टाइलिश लगता है, उतना ही ध्यान देने वाला भी होता है। सिर्फ अच्छा आउटफिट पहन लेना काफी नहीं है। अगर कुछ छोटी-छोटी बातें भूल जाते हैं, तो पूरा लुक बिगड़ सकता है। कई बार हम खुद महसूस नहीं कर पाते कि, कुछ गड़बड़ है, लेकिन सामने वाले को हमारा लुक अधूरा या असहज लग सकता है। तो चलिए बात करते हैं, उन आम गलतियों की, जो स्लीवलेस आउटफिट पहनते समय ध्यान में रखनी चाहिए।
इनरवियर न पहनना या गलत इनरवियर का चुनाव करना
स्लीवलेस पहनते समय इनरवियर सबसे बड़ा रोल निभाता है। अगर आपने सही ब्रा नहीं पहनी, या इनरवियर के स्ट्रैप बार-बार बाहर आ रहे हैं, तो इससे पूरा लुक खराब हो सकता है। स्ट्रैपलेस ब्रा या ट्रांसपेरेंट स्ट्रैप्स एक अच्छा विकल्प हो सकता है। ध्यान रखें कि, इनरवियर आपकी स्किन टोन या आउटफिट के रंग से मेल खाता हो। टाइट या लूज ब्रा से बचें, इससे ना सिर्फ लुक खराब होता है बल्कि आपको दिनभर असहज भी महसूस हो सकता है।
अंडरआर्म्स की सफाई न करना
स्लीवलेस पहनने का मतलब है कि आपकी अंडरआर्म्स एक्सपोज होंगी। अगर उनकी सफाई पर ध्यान नहीं दिया गया है तो यह दूसरों को बहुत जल्दी दिख सकता है। रेगुलर वैक्सिंग या शेविंग से साफ-सुथरा लुक आता है। इसके साथ डिओडरेंट का इस्तेमाल करना भी जरूरी है ताकि किसी तरह की बदबू या पसीना आपको असहज न कर दे।
बॉडी टाइप के हिसाब से स्लीवलेस चुनना
हर बॉडी टाइप पर हर स्लीवलेस स्टाइल अच्छा नहीं लगता। अगर आपकी आर्म्स थोड़ी हैवी हैं, तो पतले स्ट्रैप्स या डीप कट्स से बचें। उनकी जगह चौड़े स्ट्रैप्स या केप स्लीव्स ज्यादा बेहतर लग सकते हैं। वहीं अगर आपकी बॉडी टोन स्लिम है, तो हॉल्टर नेक या रेसरबैक ट्राई करें।
स्लीवलेस पहनना फैशन का एक बोल्ड और कंफिडेंट स्टेप है, लेकिन इसके साथ जिम्मेदारी भी आती है। बस एक-दो बेसिक चीजों का ध्यान रख कर आप अपने लुक को परफेक्ट बना सकती हैं। अगली बार जब आप अपनी फेवरेट स्लीवलेस ड्रेस पहनें, तो इन तीन बातों को जरूर याद रखें, फिटिंग इनरवियर, साफ अंडरआर्म्स और अपनी बॉडी टाइप के अनुसार स्लीवलेस का चुनाना।