Oxidised Earrings: ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ पहने ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स, पूरा लुक खूबसूरत लगेगा

अक्सर हम अपने एथनिक आउटफिट को खास बनाने के लिए लंबे झुमके या भारी नेकपीस पहनते हैं, लेकिन आजकल एक ट्रेंड ऐसा है जो हर किसी की पसंद बन गया है, ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स। इनकी खास बात यह है कि ये न सिर्फ ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ अच्छे लगते हैं, बल्कि इंडो-वेस्टर्न लुक को भी बेहद खूबसूरत टच देते हैं। इन इयररिंग्स की बनावट सिंपल सी ड्रेस को भी रॉयल बना सकती है। आइए जानें कुछ खास ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स के बारे में जिन्हें आप अपनी ज्वेलरी बॉक्स में जरूर शामिल करना चाहेंगी।
ऑक्सीडाइज्ड स्टड इयररिंग्स
अगर आप हल्का लुक चाहती हैं, तो स्टड इयररिंग्स एक बेहतरीन विकल्प हैं। ये छोटे आकार के होते हैं, लेकिन इनमें बना डिजाइन बेहद आकर्षक होता है। खासकर जब इन्हें कुर्ती या साड़ी के साथ पहना जाए तो ये आपको एक क्लासी लुक देते हैं। ये ऑफिस, कॉलेज या फंक्शन के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।
मोर डिजाइन वाले ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स
मोर डिजाइन लंबे समय से पारंपरिक गहनों में इस्तेमाल होता आ रहा है और जब यह ऑक्सीडाइज्ड फिनिश के साथ आता है, तो इसकी खूबसूरती और भी बढ़ जाती है। ये इयररिंग्स आमतौर पर हैंडक्राफ्टेड होते हैं और ट्रेडिशनल वियर के साथ खूब जचते हैं। इसे शादी, तीज, करवाचौथ जैसे त्यौहारों पर पहना जा सकता है।
झुमका स्टाइल ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स
झुमके तो हर लड़की की पहली पसंद होते हैं और जब इन्हें ऑक्सीडाइज्ड फिनिश के साथ तैयार किया जाए, तो इनका लुक और भी खास हो जाता है। बड़े साइज के झुमकों को आप हैवी सूट या सिल्क साड़ी के साथ पहन सकती हैं। बालों को बांधकर इन झुमकों को हाईलाइट करें और साथ में एक छोटा सा बिंदी का टच लुक को कंप्लीट कर देगा।
ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स की खास बातें
ये वजन में हल्के होते हैं। लेकिन दिखने में भारी और रॉयल लगते हैं।
इनमें कोई चमक नहीं होती, लेकिन इनका मैट फिनिश एक अलग ही रेट्रो चार्म देता है।
इन्हें आप सलवार-सूट, साड़ी, लहंगा या यहां तक कि जींस-कुर्ती के साथ भी कैरी कर सकती हैं।
अगर आप अपने पारंपरिक लुक में कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स एक परफेक्ट चॉइस हो सकते हैं। ये न सिर्फ ट्रेंडी हैं बल्कि हर आउटफिट के साथ मेल भी खाते हैं। अपनी ज्वेलरी में इन्हें शामिल करिए और देखिए कैसे आपका सिंपल लुक भी बन जाता है फैशनेबल और रॉयल।