Hariyali Teej: तीज पर पहनें खूबसूरत ग्रीन सूट, पति की नजरें नहीं हट पाएंगी

हरियाली तीज पर पहनें ये खूबसूरत सूट
X

हरियाली तीज पर पहनने के लिए ग्रीन सूट डिजाइन (Image: Grok) 

हरियाली तीज पर महिलाएं पारंपरिक हरे परिधान पहनकर पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. यह दिन सौंदर्य, संस्कृति और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है.

हरियाली तीज न केवल महिलाओं के लिए उपवास और पूजा का त्योहार है, बल्कि यह उनके सौंदर्य और पारंपरिक लुक को खास तरीके से प्रदर्शित करने का भी अवसर होता है। इस दिन सुहागिनें सज-धज कर अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और पारंपरिक परिधान पहनती हैं. जब बात हो हरियाली तीज की, तो हरा रंग इस दिन की पहचान बन जाता है, जो न केवल प्रकृति की हरियाली को दर्शाता है, बल्कि सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक भी है।

ऐसे में अगर आप इस खास मौके पर ऐसा कुछ पहनना चाहती हैं जिससे सबकी निगाहें आप पर टिक जाएं, खासकर आपके पति की तो यह जानकारी आपके लिए है। हम आपको बताएंगे तीन बेहद खूबसूरत ग्रीन सूट डिजाइन, जो हरियाली तीज के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं।

बनारसी ग्रीन सलवार सूट

अगर आप तीज पर ट्रेडिशनल के साथ रॉयल लुक चाहती हैं, तो बनारसी फैब्रिक में बना हरा सलवार सूट एक बेहतरीन विकल्प है। यह लुक न सिर्फ पूजा के समय उपयुक्त लगेगा, बल्कि परिवार के फंक्शन या तीज मिलन जैसे आयोजनों में भी शानदार दिखेगा।आप इसे जरी बॉर्डर वाली चूड़ीदार या प्लाजो के साथ पहन सकती हैं। इसके साथ गोल्डन ज्वेलरी और बालों में जरा लगा सकती हैं।


चिकनकारी ग्रीन कुर्ती और शरारा

लखनऊ की पहचान बन चुकी चिकनकारी कढ़ाई वाली कुर्ती को अगर आप तीज के मौके पर पहनें, तो वो सादगी में सुंदरता का एक खूबसूरत उदाहरण होगी। हरे रंग की चिकनकारी कुर्ती को आप मैचिंग या कॉन्ट्रास्ट शरारा के साथ स्टाइल कर सकती हैं। हल्का मेकअप और झुमके इस लुक को चार चांद लगा देंगे। यह लुक खासतौर पर उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है, जो कमफर्ट के साथ थोड़ा अलग दिखना चाहती हैं।


ग्रीन फ्लोरल प्रिंटेड सूट

अगर आप तीज पर मॉडर्न टच चाहती हैं लेकिन पारंपरिक रंगों के साथ, तो फ्लोरल प्रिंट वाला हरा सूट ट्राय कर सकती हैं। यह सूट हल्का-फुल्का और कैजुअल होते हुए भी त्योहार के माहौल के लिए एकदम उपयुक्त है। इसे आप जूती और ओक्सीडाइज़्ड ज्वेलरी के साथ पहनें और पाएं एक स्टाइलिश लेकिन ट्रेडिशनल अवतार।


स्टाइलिंग टिप्स

  • मांगटीका या माथापट्टी जैसे ऐक्सेसरी से त्योहार का लुक और खास बनाएं।
  • हरे रंग की चूड़ियां और सिंदूर आपके लुक को पूरा करने में मदद करेंगे।
  • अगर आप बालों में पारंपरिक हेयरस्टाइल चाहती हैं तो जूड़ा या ब्रेडेड स्टाइल बेस्ट रहेगा।

हरियाली तीज सिर्फ एक व्रत नहीं, बल्कि अपने प्रेम और सौंदर्य को दर्शाने का उत्सव है। इस दिन पर इन खूबसूरत ग्रीन सूट्स को पहनकर न सिर्फ आप परंपरा से जुड़ी दिखेंगी, बल्कि आपके पति की नजरें भी आपसे हट नहीं पाएंगी। तो तैयार हो जाइए इस तीज पर कुछ खास पहनने के लिए, क्योंकि जब फैशन में हो हरियाली, तो हर नजर आप पर ठहर जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story