Velvet Saree Look: सर्दियों में दोस्त की शादी करना है अटेंड, वेलवेट साड़ी में लगेंगी खूबसूरत

वेलवेट साड़ी लुक
X

दोस्त की शादी में पहनें वेलवेट साड़ी (Image: grok)

Velvet Saree Look: सर्दियों में दोस्त की शादी अटेंड करने के लिए वेलवेट साड़ी है परफेक्ट विकल्प, जो देगी शाही लुक और ठंड से भी करेगी बचाव।

Velvet Saree Look: सर्दियों के सीजन में जब शादी का माहौल बनता है, उस वक्त समझ नहीं आता कि, ऐसा क्या पहनें, जिसमें खूबसूरत भी लगें और स्वेटर भी न पहनना पड़े। खासकर महिलाओं के लिए ये परेशानी ज्यादा हो जाती है। इस मौसम में जब शादी-ब्याह का सीज़न शुरू होता है, तो हर महिला चाहती है कि उसका लुक सबसे अलग और शाही दिखे।

बता दें, इसके लिए आप वेलवेट का कपड़ा अपने आप में इतना रिच होता है कि इसे पहनते ही पूरा लुक निखर उठता है। अगर आप भी किसी दोस्त की शादी में शामिल होने वाली हैं, तो वेलवेट साड़ी आपके लिए परफेक्ट विकल्प साबित हो सकती है। आइए जानते हैं शादी के हर फंक्शन के लिए कौन-सी वेलवेट साड़ी आपको सबसे ज्यादा निखारेगी।

मेहंदी, संगीत और शादी में पहनें इस डिजाइन की साड़ी


मेहंदी के लिए चुनें हरे रंग की वेलवेट साड़ी

मेहंदी का फंक्शन खुशियों, रंगों और मस्ती से भरा होता है। इस मौके पर ग्रीन यानी हरे रंग की वेलवेट साड़ी एकदम सही रहेगी। यह रंग मेहंदी की थीम से मेल खाता है और चेहरे पर ताजगी भी लाता है। अगर आप डार्क ग्रीन या बाटल ग्रीन वेलवेट साड़ी चुनें, तो उस पर सुनहरे या मिरर वर्क वाला ब्लाउज़ पहनें। इससे आपका लुक और भी खिल उठेगा। गहनों में झुमके और मांगटीका काफी रहेगा। बालों को हल्के कर्ल में खुला छोड़ दें या एक स्टाइलिश बन बना लें। इस तरह आप न सिर्फ ट्रेडिशनल दिखेंगी बल्कि मौसम के हिसाब से आरामदायक भी महसूस करेंगी।


संगीत नाइट में पहनें नीली वेलवेट साड़ी

संगीत का कार्यक्रम हमेशा चमक-धमक और नाच-गाने से भरा होता है। ऐसे में आपको चाहिए कुछ ऐसा जो ग्लैमरस भी लगे और पहनने में आरामदायक भी हो। नीले रंग की वेलवेट साड़ी इस मौके के लिए सबसे बेहतर रहेगी। रॉयल ब्लू या नेवी ब्लू वेलवेट साड़ी पर सिल्वर या मिरर बॉर्डर बेहद आकर्षक लगेगा। ब्लाउज़ को थोड़ा मॉडर्न टच देने के लिए आप ऑफ-शोल्डर या डीप नेक डिज़ाइन चुन सकती हैं। गहनों में चोकर या सिल्वर नेकपीस पहनें और आंखों में स्मोकी मेकअप करें। बालों को वेव्स में सेट करें। जब लाइट पड़ेंगी, तो आपकी वेलवेट साड़ी और भी ज्यादा चमकेगी और आप सबकी नज़रों में छा जाएंगी।


दोस्त की शादी के दिन लाल वेलवेट साड़ी

शादी के दिन सबका ध्यान दुल्हन और उसकी सहेलियों पर होता है। अगर आप दुल्हन की करीबी दोस्त हैं, तो आपका लुक भी रॉयल होना चाहिए। इस मौके पर लाल और सुनहरी वेलवेट साड़ी एकदम शाही चुनाव साबित होगी। लाल रंग जहां पारंपरिकता दर्शाता है, वहीं सुनहरे काम से इसमें आ जाता है रिचनेस का टच। आप चाहे तो पूरे ज़री बॉर्डर वाली साड़ी पहनें या फिर हल्के गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाली, दोनों ही शानदार दिखेंगी। ब्लाउज़ के लिए गोल्डन स्लीव्स वाला या हाई नेक डिज़ाइन चुनें। ज्वेलरी में पोलकी या कुंदन सेट पहनें, जिससे पूरा लुक रानी जैसा लगे। मेकअप में रेड लिपस्टिक और हल्का गोल्डन आईशैडो लगाएं। बालों में गजरा या फूलों से सजा जूड़ा बनाएं, यह पारंपरिक होने के साथ-साथ एलिगेंट भी लगेगा।


वेलवेट साड़ी पहनते समय इन बातों का रखें ध्यान

  • हल्का मेकअप करें – वेलवेट खुद बहुत रिच दिखता है, इसलिए मेकअप हल्का रखें ताकि ओवर लुक न लगे।
  • भारी गहनों से बचें – अगर साड़ी में बहुत काम है, तो गहने मिनिमल रखें।
  • ब्लाउज की फिटिंग – वेलवेट साड़ी का पूरा लुक तभी उभरता है जब ब्लाउज अच्छी तरह फिट हो।

सर्दियों में जब बाकी कपड़े ठंड से बचने के लिए पहने जाते हैं, वहीं वेलवेट साड़ी ठंड से बचाने के साथ आपकी खूबसूरती को और भी बढ़ा देती है। चाहे मेहंदी हो, संगीत या शादी का दिन, हर मौके पर वेलवेट साड़ी आपको देगा एक शाही, रॉयल और आकर्षक लुक।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story