Velvet Jacket for Women: सर्दियों में वूलन नहीं! वेलवेट जैकेट पहनें, सबसे ज्यादा खूबसूरत लगेंगी आप

विंटर सीजन में पहनें वेलवेट जैकेट
X

वेलवेट जैकेट (Image: grok)

Velvet Jacket for Women: इस विंटर सीजन में वेलवेट जैकेट से आपको क्लासी लुक मिल सकता है। पार्टी से लेकर कैजुअल आउटिंग तक ये आप पर खूबसूरत लगेंगी।

Velvet Jacket for Women: अगर आप इस विंटर सीजन में कुछ अलग और क्लासी ट्राई करना चाहती हैं, तो वेलवेट जैकेट आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है। वेलवेट फैब्रिक न सिर्फ आपको गर्म रखता है, बल्कि इसमें रॉयल फील भी होता है। यही वजह है कि पार्टी से लेकर कैजुअल आउटिंग तक, वेलवेट जैकेट हर जगह आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती है। आइए जानते हैं वेलवेट जैकेट के कुछ ट्रेंडी स्टाइल्स, जो आपको इस सर्दी सबसे ज्यादा खूबसूरत बनाएंगे।

क्रॉप वेलवेट जैकेट


अगर आप यंग, फ्रेश और फैशनेबल लुक चाहती हैं, तो क्रॉप वेलवेट जैकेट आपके लिए बेस्ट चॉइस है। यह जैकेट कम लंबाई की होती है, जो आपके आउटफिट को स्मार्ट और ट्रेंडी बनाती है। क्रॉप वेलवेट जैकेट को आप हाई-वेस्ट जींस, पलाजो पैंट या स्कर्ट के साथ आसानी से कैरी कर सकती हैं। अगर आप इंडियन लुक चाहती हैं, तो इसे साड़ी या लहंगे के साथ भी पहन सकती हैं। खासतौर पर डार्क शेड्स जैसे मैरून, नेवी ब्लू या ब्लैक में क्रॉप वेलवेट जैकेट बेहद रॉयल लगती है।

फ्लोरल वेलवेट जैकेट


सर्दियों में अक्सर डार्क कलर्स ज्यादा पहने जाते हैं, लेकिन अगर आप अपने विंटर लुक में फ्रेशनेस जोड़ना चाहती हैं, तो फ्लोरल वेलवेट जैकेट जरूर ट्राई करें। वेलवेट फैब्रिक पर बने फ्लोरल प्रिंट या एम्ब्रॉयडरी इसे बेहद खास बनाते हैं। फ्लोरल वेलवेट जैकेट को आप सिंपल टॉप और जींस के साथ पहन सकती हैं, जिससे जैकेट खुद ही हाईलाइट बन जाती है। इसके अलावा इसे कुर्ता और लेगिंग के साथ पहनकर सकती हैं। अगर आप ऑफिस पार्टी, फैमिली फंक्शन या दोस्तों के साथ गेट-टुगेदर के लिए तैयार हो रही हैं, तो फ्लोरल वेलवेट जैकेट आपके लिए बेहतरीन है।

चैन वाली वेलवेट जैकेट


अगर आप अपने लुक में थोड़ा ग्लैमर जोड़ना चाहती हैं, तो चैन वाली वेलवेट जैकेट एक शानदार विकल्प है। इस तरह की जैकेट में फ्रंट या साइड में चैन होती है, जो इसे मॉडर्न बनाती है। चैन वाली वेलवेट जैकेट को आप पार्टी वियर ड्रेसेस, बॉडीकॉन ड्रेस या स्किनी जींस के साथ पहन सकती हैं। यह जैकेट खासतौर पर नाइट पार्टी के लिए परफेक्ट मानी जाती है। ब्लैक, वाइन, पर्पल जैसे शेड्स में चैन वाली वेलवेट जैकेट बेहद क्लासी और बोल्ड लुक देती है।

वेलवेट जैकेट को स्टाइल करने के आसान टिप्स

  • वेलवेट जैकेट के साथ बहुत ज्यादा हेवी ज्वेलरी न पहनें, क्योंकि जैकेट खुद ही खूबसूरत होती है।
  • फुटवियर में बूट्स या हील्स वेलवेट जैकेट के साथ सबसे अच्छे लगते हैं।
  • बालों को खुला रखेंगी तो ज्यादा बेहतर लगेगा।

अगर आप सर्दियों में वूलन स्वेटर से हटकर कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो वेलवेट जैकेट आपके वार्डरोब में जरूर होनी चाहिए। क्रॉप वेलवेट जैकेट हो, फ्लोरल डिजाइन हो या चैन वाली स्टाइल, हर तरह की वेलवेट जैकेट आपको स्टाइलिशऔर सबसे अलग दिखाने में मदद करेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story