Beauty Tips: चंद मिनटों में कोहनी का कालापन होगा दूर, अपना लें ये 5 घरेलू नुस्खे

चंद मिनटों में कोहनी का कालापन होगा दूर, अपना लें ये 5 घरेलू नुस्खे
X
Home Remedy for darkened elbows: कोहनी का काला होना आम है। खासतौर पर जब स्किन पर रगड़ पड़ती है। इसके अलावा सूरज की किरणें, ड्राईनेस और डेड स्किन सेल्स भी इसे और गहरा बना देते हैं। घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल कर आप कोहनी के कालेपन को दूर सकते हैं।

Home Remedy for darkened elbows: कोहनी का रंग अगर बाकी शरीर से गहरा है, तो घबराने की बात नहीं। ये एकदम सामान्य बात है, खासतौर पर उन लोगों में जिनकी स्किन टोन थोड़ी डार्क होती है। लगातार रगड़, दबाव, धूप में रहना, स्किन का सूखापन और डेड स्किन सेल्स का जमाव कोहनी को काला कर देता है। लेकिन बिना किसी महंगे स्किन ट्रीटमेंट के भी आप इन कालेपन से छुटकारा पा सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ असरदार घरेलू उपाय जो कोहनी की स्किन को निखार सकते हैं।

नींबू का जादू

नींबू में नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट होते हैं। इसका रस कुहनी पर 10-15 मिनट तक लगाएं, फिर पानी से धो लें। हफ्ते में 3 बार करें, फर्क साफ नजर आएगा।

नारियल तेल से करें मालिश

नारियल तेल स्किन को गहराई से मॉइस्चराइज करता है और धीरे-धीरे रंग हल्का करने में मदद करता है। इसे कुहनी पर लगाकर 1 घंटे तक छोड़ दें, फिर धो लें।

हल्दी और दूध का लेप

हल्दी के एंटीसेप्टिक और स्किन लाइटनिंग गुण होते हैं, जबकि दूध स्किन को पोषण देता है। दोनों को मिलाकर पेस्ट बनाएं और 15-20 मिनट तक कुहनी पर लगाकर रखें। फिर हल्के हाथों से धो लें।

आलू का नेचुरल ब्लीच

आलू में पाए जाने वाला एंजाइम 'कैटेकोलेस' स्किन को नैचुरली लाइट करता है। एक पतला स्लाइस काटकर कुहनी पर रगड़ें या उसका रस लगाएं।

दही और बेसन का पैक

दही और बेसन स्किन को एक्सफोलिएट और मॉइस्चराइज दोनों करते हैं। बराबर मात्रा में मिलाकर पेस्ट बनाएं और कुहनी पर लगाएं। सूखने पर हल्के से स्क्रब करें और धो लें।

कोहनी के कालेपन से बचने के टिप्स

नहाने के बाद मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें।

एक्सफोलिएशन को हफ्ते में 2 बार करें।

टाइट कपड़ों से बचें जो कुहनियों पर रगड़ डालते हैं।

(प्रियंका कुमारी)

(Disclaimer: ये लेख सामान्य जानकारी के लिए दिया गया है। हरिभूमि इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी तरह के टिप्स को फॉलो करने से पहले एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर लें)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story