Skin Care: हल्दी और मुल्तानी मिट्टी से चेहरे का ग्लो वापस पाएं, हर कोई पूछेगा रौनक लौटने का राज़

मुल्तानी मिट्टी और हल्दी से चेहरे लौटेगा चेहरे का ग्लो। (Image-AI)
Skin Care Tips: फेस्टिवल पर हर कोई चाहता है कि वो सबसे खूबसूरत और अलग दिखे। खासतौर पर महिलाओं की ये चाहत काफी ज्यादा होती है। आप अगर नेचुरल तरीके से अपने चेहरे का पुराना ग्लो हासिल करना चाहते हैं तो उसमें हल्दी और मुल्तानी मिट्टी से जुड़े टिप्स काफी काम आएंगे।
चेहरे की चमक हासिल करने के लिए आपको बाजार के महंगे प्रोडक्ट्स की जरूरत नहीं है। बल्कि, आप देसी तरीकों से अपने चेहरे का ग्लो हासिल कर सकते हैं। हल्दी में एंटीसेप्टिक और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो त्वचा से दाग-धब्बे हटाकर उसे निखारने का काम करते हैं। वहीं मुल्तानी मिट्टी त्वचा की गहराई से सफाई करती है।
5 टिप्स चेहरे का ग्लो बढ़ाएंगे
चेहरे को गहराई से क्लीन करता है
मुल्तानी मिट्टी और हल्दी से बना फेस पैक त्वचा की गहराई से क्लीनिंग करता है। यह डेड स्किन को हटाकर त्वचा को साफ और ताजा बनाता है। हल्दी बैक्टीरिया को खत्म करती है, जिससे पिंपल्स और एक्ने की समस्या खत्म होने लगती है।
नेचुरल ग्लो मिलेगा
हल्दी में मौजूद करक्यूमिन चेहरे की रंगत निखारता है। मुल्तानी मिट्टी स्किन टोन को बैलेंस करती है। दोनों चीजों का साथ में नियमित इस्तेमाल चेहरा दमकाने में मददगार है। इससे नेचुरल ब्राइटनेस लौट आती है।
ऑयली स्किन के लिए लाभकारी
यह पैक ऑयली स्किन वालों के लिए भी बहुत फायदेमंद है। मुल्तानी मिट्टी चेहरे का एक्स्ट्रा ऑयल सोखकर उसे फ्रेश बनाए रखती है और पोर्स को बंद होने से बचाती है।
सनटैन और पिगमेंटेशन दूर होती है
हल्दी सनबर्न से राहत दिलाती है और स्किन टीशू को रिपेयर करने में मदद करती है। मुल्तानी मिट्टी पिगमेंटेशन को हल्का करती है और टैनिंग हटाने में असरदार है।
स्किन को ठंडक देती है
मुल्तानी मिट्टी और हल्दी का पैक स्किन को आराम मिलता है और ठंडक लाता है। गर्मी या जलन होने पर यह फेस पैक काफी सुकून देता है।
दाग-धब्बे करता है हल्के
हल्दी के एंटीबैक्टीरियल गुण चेहरे के दाग-धब्बों को कम करते हैं और स्किन को एक समान टोन देते हैं। ऐसे में हल्दी और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक लगाने से चेहरे की रंगत दोबारा लौटने लगती है।
उपयोग का तरीका
हल्दी और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक आपके चेहरे की रंगत बरकरार रखने का काम करता है। इसके लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 1/2 चम्मच हल्दी और गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।
