Palak Paneer Paratha: नाश्ते में चाहिए कुछ हेल्दी? ट्राई करें पालक-पनीर से बना ये टेस्टी पराठा

पालक-पनीर पराठा बनाने की विधि।
X

पालक-पनीर पराठा बनाने की विधि।

Palak Paneer Paratha Recipe: रोज-रोज एक जैसे पराठे खाकर बोर हो गए हैं तो ट्राई करें पालक पनीर से बना यह पराठा, जो बच्चों से लेकर बड़ों तक सबको पसंद आएगा।

Palak Paneer Paratha Recipe: अगर आप वही आलू के पराठे खाकर बोर हो चुके हैं तो ट्राई करें पालक और पनीर से बने इस स्वादिष्ट पराठे को। हेल्दी होने के साथ-साथ इसे वर्किंग डेज में बनाना बहुत आसान है।

यह पराठा न सिर्फ फाइबर और आयरन से भरपूर होता है, बल्कि पनीर की प्रोटीन-रिच स्टफिंग इसे बच्चों के लिए भी परफेक्ट बनाती है। आइए जानते हैं इस मजेदार पराठे को बनाने की आसान रेसिपी।

आवश्यक सामग्री (Ingredients)

आटा गूंधने के लिए

  • गेहूं का आटा – 2 कप
  • पालक – 1 कप
  • नमक – स्वादानुसार
  • अजवाइन – 1/2 टीस्पून
  • तेल – 1 टेबलस्पून (मोयन के लिए)

स्टफिंग के लिए

  • पनीर – 1 कप (कद्दूकस किया हुआ)
  • हरी मिर्च – 1 बारीक कटी
  • काली मिर्च पाउडर – 1/4 टीस्पून
  • चाट मसाला – 1/2 टीस्पून
  • नमक – स्वादानुसार
  • हरा धनिया – 1 टेबलस्पून बारीक कटा

कैसे बनाएं पालक-पनीर पराठा – जानें स्टेप बाय स्टेप रेसिपी

स्टेप 1:

पालक को हल्का उबालें, फिर मिक्सी में थोड़ा पानी डालकर बारीक पेस्ट बना लें।

स्टेप 2:

अब एक बड़े बर्तन में गेहूं का आटा, नमक, अजवाइन और पालक का पेस्ट डालकर नरम आटा गूंध लें। अब इसे 10 मिनट के लिए ढककर रख दें।

स्टेप 3:

स्टफिंग तैयार करने के लिए पनीर में हरी मिर्च, काली मिर्च, चाट मसाला, नमक और हरा धनिया मिलाएं।

स्टेप 4:

अब आटे की लोई लें, बेलकर बीच में पनीर की स्टफिंग भरें और धीरे-धीरे बंद करके पराठा बेल लें।स्टेप 5:तवा गर्म करें, और पराठे को दोनों तरफ से घी या बटर लगाकर सुनहरा सेंकें।

स्टेप 6:

जब पराठा कुरकुरा और हल्का ब्राउन हो जाए तो प्लेट में निकालें।

सर्विंग टिप्स (Serving Tips)

  • आप इस पराठे को दही और हरी चटनी के साथ गर्मागर्म सर्व करें।
  • आप इसे बच्चों के टिफिन में भी रख सकते है।
  • आप इसमें बटर का एक छोटा क्यूब ऊपर से रख सकते हैं, स्वाद दोगुना हो जाएगा।

- काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story