Beauty Tips: घर पर चाहिए पार्लर जैसा ग्लो? तो ट्राई करें ये 5 चीजें, हर कोई पूछेगा दमकती त्वचा का राज

घर पर चाहिए पार्लर जैसा ग्लो? तो ट्राई करें ये 5 चीजें, हर कोई पूछेगा दमकती त्वचा का राज
X
अगर आपके पास पार्टी या फंक्शन से पहले पार्लर जाने का समय न हो तो घबराइए मत। क्योंकि अब घर में मौजूद ये 5 आसान चीज़ें आपकी त्वचा को देंगे इंस्टेंट ग्लो, वो भी बिना किसी खर्च के।

Beauty Tips: हर महिला चाहती है कि उसका चेहरा हर मौके पर खिला-खिला और चमकदार लगे, लेकिन अक्सर अचानक आ जाने वाले फंक्शन या पार्टी में तैयार होना मुश्किल हो जाता है, खासकर तब जब पार्लर जाने का समय न हो। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं। क्योंकि अब आप घर में मौजूद 5 आसान चीज़ों की मदद से पार्लर ग्लो पा सकती हैं, वो भी मिनटों में और बिना ज़्यादा खर्च किए।


यह घरेलू फेशियल न सिर्फ आपकी त्वचा को ग्लोइंग बनाएगा, बल्कि उसे अंदर से पोषण भी देगा और गहराई से क्लीन करेगा। आइए जानते हैं घर पर पार्लर जैसा ग्लो पाने के तरीके के बारे में।

1. कच्चा दूध


कच्चे दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन की गहराई से सफाई करता है और डेड स्किन हटाता है। कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं, 5 मिनट बाद सादे पानी से धो लें।

2. बेसन और हल्दी


बेसन में चुटकीभर हल्दी और थोड़ा सा गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाएं। हल्के हाथों से चेहरे पर रगड़ें। यह स्किन की गंदगी निकालता है और नेचुरल निखार लाता है।

3. टमाटर का रस


टमाटर का रस चेहरे पर लगाने से टैनिंग दूर होती है और स्किन टोन इवन होती है। 10 मिनट के लिए लगाएं और ठंडे पानी से धो लें।

4. दही और शहद


दही में शहद मिलाकर मास्क बनाएं और चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद धो लें। ये पैक त्वचा को सॉफ्ट, हाइड्रेटेड और ग्लोइंग बनाता है।

5. आइस क्यूब्स


फेशियल के आखिरी स्टेप में आइस क्यूब को कपड़े में लपेटकर हल्के हाथों से चेहरे पर रगड़ें। यह पोर्स को टाइट करता है और स्किन को फ्रेश लुक देता है।

क्यों है ये फेशियल खास?

इसमें कोई केमिकल नहीं है, यह 100 प्रतिशत नैचुरल है।
यह महंगे पार्लर खर्च से छुटकारा दिलाता है।
इंस्टेंट ब्राइटनिंग और ग्लो देता है।
स्किन को डीप क्लीनिंग और पोषण प्रदान करता है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story