Mehndi Designs for Teej: पिया का दिल चुरा लेंगे ये मेहंदी डिजाइन्स, हरियाली तीज पर जरूर लगाएं

हरियाली तीज पर लगाएं ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइन
X

हरियाली तीज के लिए मेहंदी डिजाइन (Image: Grok) 

हरियाली तीज प्रेम, श्रृंगार और परंपरा का पर्व है, जिसमें मेहंदी की गहराई पिया के प्यार की निशानी मानी जाती है। इसलिए इस तीज पर लगाएं ये खास मेहंदी डिजाइन्स।

Mehndi Designs for Teej: हरियाली तीज का नाम लेते ही मन में हरियाली, उत्सव और श्रृंगार की तस्वीरें सामने आ जाती हैं। यह सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि सुहागन महिलाओं के लिए प्रेम, श्रद्धा और सौंदर्य का उत्सव है। झूले, गीत, रंग-बिरंगे कपड़े और सबसे खास हाथों की रची हुई सुंदर मेहंदी। कहते हैं तीज की मेहंदी जितनी गहरी रचती है, पिया का प्यार उतना ही गहरा होता है।

ऐसे में भला कौन सी पत्नी या युवती चाहती है कि उसका मेहंदी डिजाइन आम लगे? हर कोई चाहता है कुछ नया, कुछ खास दिखने लगे। तो इस तीज पर क्यों न ट्राई करें कुछ ट्रेंडिंग और दिल जीत लेने वाले मेहंदी डिजाइन्स, जो न केवल आपकी हथेलियों को सजाएं, बल्कि पिया के दिल को भी खुश कर दें।

फ्लोरल मेहंदी डिजाइन

फूलों की डिजाइन हमेशा से महिलाओं की पहली पसंद रही है। फ्लोरल मेहंदी डिज़ाइन्स कोमलता और आकर्षण का प्रतीक होती हैं। आप इस तीज पर गुलाब, कमल या फूलों के पैटर्न्स वाले डिजाइन्स लगा सकती हैं जो हथेलियों से लेकर कलाइयों तक खूबसूरती से फैले हों। इन डिजाइनों में सादगी के साथ शाही लुक भी नजर आता है।


मोरक्कन मेहंदी डिजाइन

अगर आप कुछ हटकर और स्टाइलिश ढूंढ रही हैं, तो मोरक्कन मेहंदी डिज़ाइन एक बेहतरीन विकल्प है। इस डिजाइन में ज्योमेट्रिकल पैटर्न, शार्प लाइनें और डिटेलिंग होती है, जो इसे मॉडर्न टच देती है। यह उन युवतियों के लिए परफेक्ट है जो ट्रेडिशनल लुक में थोड़ा मॉर्डन ट्विस्ट चाहती हैं।


पारंपरिक मेहंदी डिजाइन

अगर तीज की बात हो और पारंपरिक मेहंदी की चर्चा न हो, तो बात अधूरी है। इस डिजाइन में दुल्हन-दूल्हा, झूला, पेड़-पत्तियां, बांसुरी जैसे तीज के प्रतीकों का समावेश होता है। ये डिजाइन्स बहुत बारीकी से बनाए जाते हैं और पूरी हथेली और बाहों तक फैले होते हैं। पारंपरिक मेहंदी हर उम्र की महिलाओं के लिए परफेक्ट चॉइस है।


मेहंदी को गहरा रचाने के लिए करें ये उपाय

  • मेहंदी लगाने से पहले हाथों को अच्छी तरह धो लें और स्क्रब करें
  • जब आपकी मेहंदी सूख जाए तो इसपर नींबू और चीनी लगाना न भूलें
  • कोशिश करें कि मेहंदी 6 घंटे तक लगी रहे

हरियाली तीज का त्यौहार केवल व्रत और पूजा का नहीं, बल्कि खुद को सजाने-संवारने और अपने प्रेम को प्रकट करने का अवसर भी है। तो इस बार तीज पर कुछ खास मेहंदी डिजाइन अपनाइए, फ्लोरल, मोरक्कन या पारंपरिक और अपने पिया का दिल चुरा ले जाएं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story