Home Remedies: सफेद दाढ़ी से हैं परेशान? अपनाएं ये घरेलू नुस्खा

सफेद दाढ़ी को काला करने के घरेलू उपाय
X

सफेद दाढ़ी को काला करने का उपाय (Image: Grok) 

Home Remedies: कम उम्र में सफेद दाढ़ी से परेशान हैं तो ये घरेलू नुस्खा अपनाएं और पाएं प्राकृतिक रूप से काले और मजबूत बाल। आपको इसे हफ्ते में 2 दिन करना होगा।

Home Remedies: आजकल कम उम्र में ही दाढ़ी के बाल सफेद होना एक आम समस्या बन गई है. ये न सिर्फ लुक को प्रभावित करता है, बल्कि आत्मविश्वास पर भी असर डालता है. लोग बाजार के हेयर डाई और केमिकल्स से इससे छुटकारा पाने की कोशिश करते हैं, लेकिन ये समाधान ज्यादा समय तक नहीं टिकते और कई बार स्किन एलर्जी या बालों को नुकसान भी पहुंचाते हैं.

ऐसे में घरेलू नुस्खों की तरफ रुख करना सबसे बेहतर विकल्प होता है. खासकर नारियल तेल और आंवला पाउडर का मेल आपकी दाढ़ी को दोबारा प्राकृतिक रंग देने में मददगार हो सकता है. यह नुस्खा बालों को पोषण देने के साथ-साथ धीरे-धीरे सफेद बालों को काला करने में असरदार है.

  • नारियल तेल – 2 चम्मच
  • आंवला पाउडर – 1 चम्मच
  • एक कांच की कटोरी
  • साफ ब्रश लगाने के लिए
  • सबसे पहले कांच की कटोरी में 2 चम्मच नारियल तेल डालें
  • उसमें 1 चम्मच आंवला पाउडर मिलाएं
  • इस मिश्रण को हल्की आंच पर 2 मिनट तक गरम करें, ताकि सभी चीजें अच्छे से घुल जाएं
  • फिर इसे ठंडा होने दें

कैसे करें इस्तेमाल

  • इस तेल को उंगलियों या ब्रश की मदद से दाढ़ी में अच्छी तरह से लगाएं
  • हल्के हाथों से 5 मिनट तक मसाज करें ताकि स्किन में यह अच्छी तरह से समा जाए
  • इसे रातभर लगा रहने दें और सुबह हल्के माइल्ड फेस वॉश से धो लें
  • हफ्ते में कम से कम 2 बार इस नुस्खे का प्रयोग करें

इस नुस्खे के फायदे

  • आंवला बालों को प्राकृतिक रूप से काला करने में मदद करता है
  • नारियल तेल बालों को पोषण देता है और उनकी जड़ों को मज़बूत करता है
  • सफेद बालों की बढ़त को धीरे-धीरे रोकता है
  • त्वचा में जलन या एलर्जी नहीं करता
  • दाढ़ी को मुलायम, घना और चमकदार बनाता है

अगर आप भी दाढ़ी के सफेद बालों से परेशान हैं और बिना किसी केमिकल के उन्हें काला करना चाहते हैं, तो यह घरेलू उपाय आपके लिए कारगर साबित हो सकता है. नारियल तेल और आंवला पाउडर जैसे प्राकृतिक तत्व न सिर्फ बालों की रंगत लौटाते हैं, बल्कि उन्हें भीतर से भी मजबूत बनाते हैं.

(Disclaimer): ये लेख सामान्य जानकारी के लिए दिया गया है। हरिभूमि इसकी पुष्टि नहीं करता, अगर आपके बाल जरूरत से ज्यादा सफेद हैं तो डॉक्टर की सलाह के बिना कोई भी चीज इस्तेमाल न करें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story