Hair Care Tips: झड़ते बाल तुरंत रुक जाएंगे, इन घरेलू नुस्खों को आजमा कर देखें

क्या हर बार कंघी करने पर बालों का गिरना आपको परेशान करता है? क्या बाथरूम में हर बार जमीन पर पड़े बाल देखकर मन डर और चिंता से भर जाता है? आजकल की भागदौड़ वाली जिंदगी, गलत खानपान, तनाव और प्रदूषण का असर सबसे पहले हमारे बालों पर दिखाई देता है। महंगे शैंपू और हेयर स्पा भी तब बेअसर हो जाते हैं, जब बालों की जड़ें अंदर से कमजोर हो गई हो। हालांकि बालों का झड़ना रोका जा सकता है, वो भी बिना किसी केमिकल या भारी खर्च के। हमारी दादी-नानी के जमाने के घरेलू नुस्खे आज भी उतने ही असरदार हैं, जितने पहले थे। तो आइए जानें कुछ ऐसे आसान और असरदार उपाय जो आपके बालों को मजबूती देंगे और झड़ते बालों की समस्या को काफी हद तक कम कर देंगे।
नारियल तेल और करी पत्ते का चमत्कारी मिश्रण
नारियल तेल में करी पत्ते को उबालकर ठंडा कर लें और हफ्ते में 2 बार इससे स्कैल्प की मसाज करें। करी पत्ता बालों की जड़ों को पोषण देता है और बालों को झड़ने से रोकता है।
प्याज का रस
प्याज का रस बालों की ग्रोथ के लिए रामबाण है। इसमें मौजूद सल्फर स्कैल्प में कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाता है और नई बालों की ग्रोथ में मदद करता है। हफ्ते में 2 बार प्याज का रस स्कैल्प पर लगाएं और 30 मिनट बाद माइल्ड शैम्पू से धो लें।
आंवला और शुद्ध नारियल तेल
आंवला विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है। आंवला पाउडर को नारियल तेल में मिलाकर गरम करें और ठंडा करके बालों की जड़ों में लगाएं। ये नुस्खा बालों को मजबूती देता है और उन्हें असमय सफेद होने से भी रोकता है।
मेथी दाना पैक
रातभर भीगी हुई मेथी को पीसकर पेस्ट बना लें और स्कैल्प में लगाएं। 30 मिनट बाद सादे पानी से धो लें। मेथी बालों को मजबूती देती है और हेयर फॉल को कम करती है।
एलोवेरा जेल से नेचुरल कंडीशनिंग
एलोवेरा बालों को नमी देता है और स्कैल्प की जलन को कम करता है। ताजा एलोवेरा जेल को स्कैल्प पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें। इससे बालों की क्वालिटी में सुधार होता है और गिरना धीरे-धीरे कम होता है।
(Disclaimer): ये लेख सामान्य जानकारी के लिए दिया गया है। हरिभूमि इसकी पुष्टि नहीं करता, अगर आपके बाल जरूरत से ज्यादा झड़ने लगे हैं तो डॉक्टर की सलाह के बिना किसी भी चीज का इस्तेमाल न करें।