Winter Earmuffs for Girls: विंटर इयरमफ को पहनते ही आने लगेगा मजा, देखें ट्रेंडी डिजाइन

ट्रेंडी और क्यूट विंटर ईयरमफ (Image: grok)
Winter Earmuffs for Girls: ठंड के मौसम में कान बंद करके रखना बहुत जरूरी होता है। क्योंकि सबसे ज्यादा हवा इसी जगह से घुसती है। लेकिन आजकल ट्रेंड के साथ चलना भी महत्वपूर्ण है। इसलिए कॉलेज गोइंग गर्ल्स हों, ट्रैवल लवर्स हों या फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंड फॉलो करने वाली लड़कियां, हर किसी के लिए ट्रेंडी और क्यूट इयरमफ डिजाइन मौजूद हैं।
सॉफ्ट ईयरमफ

अगर आप सर्दियों में ज्यादा समय बाहर बिताती हैं, तो सॉफ्ट ईयरमफ आपके लिए बेस्ट चॉइस हैं। ये ईयरमफ फर या वेलवेट मटीरियल से बने होते हैं, जो कानों को पूरी तरह कवर करके ठंडी हवा से बचाते हैं। इनका सबसे बड़ा फायदा यह है कि ये बेहद हल्के और आरामदायक होते हैं, जिससे इन्हें लंबे समय तक पहनने में कोई परेशानी नहीं होती। सॉफ्ट ईयरमफ पेस्टल शेड्स में भी मिलते हैं, जो विंटर आउटफिट के साथ आसानी से मैच हो जाते हैं। कॉलेज, शॉपिंग या मॉर्निंग वॉक, हर जगह ये ईयरमफ आपको स्टाइलिश लुक देते हैं।
खरगोश वाले ईयरमफ

अगर आप अपने विंटर लुक में थोड़ी क्यूटनेस और फन एलिमेंट जोड़ना चाहती हैं, तो खरगोश के कान वाले ईयरमफ ज़रूर ट्राय करें। इन ईयरमफ्स में ऊपर की तरफ लंबे-लंबे रैबिट ईयर्स लगे होते हैं, जो आपको डॉल लुक देते हैं। ये ईयरमफ खासतौर पर यंग गर्ल्स और टीनेजर्स के बीच काफी ट्रेंड में हैं। सफेद, पिंक और क्रीम कलर के रैबिट ईयरमफ विंटर कोट और स्वेटर के साथ बेहद प्यारे लगते हैं। कई डिजाइनों में ईयर्स मूवेबल भी होते हैं, जिससे इन्हें पहनना और भी मज़ेदार हो जाता है।
कार्टून वाले ईयरमफ

कार्टून लवर्स के लिए कार्टून थीम वाले ईयरमफ किसी गिफ्ट से कम नहीं हैं। मिकी माउस, डोरेमॉन, पांडा, कैट फेस जैसे क्यूट कार्टून डिजाइन बच्चों से लेकर यंग गर्ल्स तक को खूब पसंद आते हैं। ये ईयरमफ न सिर्फ कानों को गर्म रखते हैं, बल्कि आपके पूरे लुक को फ्रेश और प्लेफुल बना देते हैं। अगर आप कैजुअल आउटिंग या विंटर ट्रिप पर जा रही हैं, तो कार्टून ईयरमफ आपके आउटफिट को इंस्टा-रेडी बना सकते हैं। ये खासतौर पर गिफ्ट देने लिए भी बेहतरीन ऑप्शन माने जाते हैं।
ईयरमफ चुनते समय किन बातों का रखें ध्यान?
- हमेशा सॉफ्ट और स्किन-फ्रेंडली मटीरियल चुनें।
- ईयरमफ बहुत टाइट या बहुत लूज न हों।
- अपनी पर्सनैलिटी और आउटफिट के हिसाब से चुनें।
- ट्रैवल के लिए फोल्डेबल ईयरमफ सुविधाजनक होते हैं।
विंटर ईयरमफ अब सिर्फ ठंड से बचाने का साधन नहीं, बल्कि फैशन एक्सेसरी बन चुके हैं। सॉफ्ट ईयरमफ का कंफर्ट, खरगोश के कान वाले ईयरमफ की क्यूटनेस और कार्टून ईयरमफ की मस्ती, हर डिजाइन में एक अलग ही चार्म है। अगर आप इस सर्दी कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो इन स्टाइलिश ईयरमफ्स को अपने विंटर वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
