Skincare Tips: दिनभर स्किन को फ्रेश और ग्लोइंग रखेंगे ये 5 मॉर्निंग स्किनकेयर टिप्स, चेहरे की चमक देख लोग पूछेंगे सीक्रेट

दिनभर स्किन को फ्रेश और ग्लोइंग रखेंगे ये 5 मॉर्निंग स्किनकेयर टिप्स, चेहरे की चमक देख लोग पूछेंगे सीक्रेट
X
अगर आप भी दिनभर फ्रेश और ग्लोइंग स्किन चाहते हैं तो इन 5 असरदार मॉर्निंग स्किनकेयर टिप्स जरूर अपनाएं। ये आपके चेहरे की रौनक बढ़ा देंगे।

Skincare Tips: गर्मियों में स्किन को एक्स्ट्रा देखभाल की जरूरत होती है लेकिन इस भागदौड़ भरी जिंदगी में स्किन का ख्याल रखना मुश्किल हो जाता है। दरअसल, सुबह की एक छोटी-सी स्किनकेयर रूटीन आपकी त्वचा को दिनभर ग्लोइंग और तरोताजा रख सकती है। इसलिए अगर आप दिन की शुरुआत कुछ सही स्किनकेयर आदतों के साथ करें, तो चेहरा न केवल ग्लो करेगा बल्कि स्किन हेल्दी भी बनी रहेगी। यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं 5 आसान और असरदार मॉर्निंग स्किनकेयर टिप्स जो आपकी स्किन को दिनभर फ्रेश और ब्राइट रखेंगे।

1. गुनगुने नींबू पानी से करें दिन की शुरुआत


सुबह-सुबह एक गिलास गुनगुने पानी में नींबू मिलाकर पीना न केवल शरीर को डिटॉक्स करता है, बल्कि आपकी त्वचा को भी चमकदार बनाता है। नींबू में मौजूद विटामिन-C त्वचा की रंगत को निखारता है और गंदगी को बाहर निकालता है। इससे स्किन हेल्दी और नैचुरली ब्राइट बनती है।

2. जेंटल क्लींजर से साफ करें चेहरा


रातभर त्वचा पर जमा हुई धूल और ऑयल को हटाना बेहद जरूरी है। इसके लिए एक माइल्ड फेसवॉश या क्लींजर का इस्तेमाल करें जो आपकी स्किन टाइप के मुताबिक हो। हार्श साबुन या कैमिकल युक्त क्लींजर से बचें क्योंकि ये स्किन का नैचुरल ऑयल हटा सकते हैं।

3. फ्रेशनेस के लिए सही टोनर का इस्तेमाल करें


चेहरे को साफ करने के बाद एक हल्का, नैचुरल टोनर लगाना न भूलें। यह स्किन को सॉफ्ट बनाता है, पोर्स को टाइट करता है और स्किन को बैलेंस करता है। गुलाब जल, खीरा या एलोवेरा युक्त टोनर गर्मियों के लिए बेस्ट माने जाते हैं।

4. सीरम लगाएं


सीरम एक कंसंट्रेटेड स्किन ट्रीटमेंट होता है जो खास स्किन प्रॉब्लम्स को टारगेट करता है। विटामिन-C सीरम स्किन को ब्राइट बनाता है, जबकि हायलूरोनिक एसिड ड्राई स्किन को हाइड्रेट करता है। सीरम को क्लीन स्किन पर हल्के हाथों से टैप करें ताकि वो अच्छे से अब्ज़ॉर्ब हो जाए।

5. मॉइस्चराइज़र और सनस्क्रीन लगाना न भूलें


चेहरे को हाइड्रेटेड और प्रोटेक्टेड रखने के लिए एक हल्का मॉइस्चराइज़र लगाएं और उसके ऊपर सनस्क्रीन जरूर अप्लाई करें। सनस्क्रीन आपकी स्किन को UVA/UVB किरणों से बचाता है और समय से पहले एजिंग रोकता है। SPF 30 या उससे अधिक सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें, चाहे आप घर के अंदर ही क्यों न हों।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story