International Tea Day 2025: भारत की ये 5 फ्लेवर वाली चाय, जिन्हें सबसे ज्यादा किया जाता है पसंद

भारत की ये 5 फ्लेवर वाली चाय, जिन्हें सबसे ज्यादा किया जाता है पसंद
X
चाय प्रेमियों के लिए 21 मई का दिन बेहद खास होता है, क्योंकि इस दिन दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस मनाया जाता है। इस खास मौके पर जानते हैं भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली 5 चायों के बारे में।

International Tea Day 2025: हर सुबह की शुरुआत एक प्याली चाय के बिना अधूरी लगती है, खासकर भारत में, जहां चाय सिर्फ एक पेय नहीं बल्कि एक एहसास है। 21 मई को दुनियाभर में International Tea Day मनाया जाता है। इस खास मौके पर हम बात कर रहे हैं भारत की उन खास चायों की, जिन्हें देशभर के लोग दिल से पसंद करते है।


बात करें भारत की तो यहां चाय के शौकीनों की कोई कमी नहीं है। देश में हर राज्य की चाय बनाने का तरीका और स्वाद अलग होता है। कहीं मसालों का तड़का है, तो कहीं जड़ी-बूटियों की ताजगी। चलिए जानते हैं भारत की 5 सबसे फेमस चाय, जिन्हें हर टी लवर को ज़रूर ट्राई करना चाहिए।

1. मसाला चाय


मसाला चाय भारत की सबसे पसंदीदा चायों में से एक है। इसमें अदरक, दालचीनी, इलायची, लौंग और काली मिर्च जैसे मसाले डाले जाते हैं, जो न केवल स्वाद बढ़ाते हैं बल्कि सर्दी-जुकाम जैसी समस्याओं में राहत भी देते हैं।

2. अदरक वाली चाय


अदरक वाली चाय खासकर सर्दियों में बेहद पसंद की जाती है। इसका तीखा स्वाद और गर्माहट शरीर को राहत देती है। यह इम्यूनिटी बढ़ाने में भी मददगार मानी जाती है।

3. इलायची चाय


इलायची की भीनी-भीनी खुशबू वाली चाय दिनभर की थकान को मिनटों में दूर कर सकती है। यह पाचन तंत्र के लिए भी लाभदायक मानी जाती है।

4. कश्मीरी कहवा


ग्रीन टी, केसर, दालचीनी और मेवों से बनी यह चाय स्वाद में जितनी लाजवाब होती है, उतनी ही सेहत के लिए भी फायदेमंद। यह तनाव कम करने और बॉडी को डिटॉक्स करने में मदद करती है।

5. लेमन ग्रास चाय


लेमन ग्रास की चाय हल्के खट्टे स्वाद वाली होती है और स्ट्रेस रिलीफ में बहुत असरदार मानी जाती है। यह शरीर को डिटॉक्स करने और पाचन क्रिया को सुधारने में मदद करती है।


काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story