Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर शादी का लहंगा पहनने जा रही हैं, कुछ बातों का ध्यान रखें

करवा चौथ पर पहनें शादी वाला लहंगा (Image: Grok)
Karwa Chauth 2025: करवा चौथ विवाहित महिलाओं के लिए सबसे खास त्योहारों में से एक है। यह सिर्फ एक व्रत नहीं ,बल्कि पति-पत्नी के बीच प्यार और समर्पण का भाव भी है। इस दिन हर महिला सजने-संवरने में कोई कमी नहीं छोड़ती, ताकि वह अपने जीवनसाथी के सामने सबसे खूबसूरत दिखे। खासकर वे महिलाएं जिनकी हाल ही में शादी हुई है, उनके लिए करवा चौथ और भी खास हो जाता है।
दरअसल, कई नवविवाहिता इस मौके पर अपना शादी का लहंगा पहनना पसंद करती हैं, ताकि त्योहार की रौनक और भी बढ़ जाए। लेकिन लहंगा पहनते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है, वरना यह खूबसूरत लुक असुविधाजनक भी हो सकता है।
लहंगा पहनते समय इन बतों का रखें खास ख्याल
सही फिटिंग वाले लहंगे का चुनाव करें
अगर आप करवा चौथ पर अपना शादी का लहंगा पहन रही हैं तो यह सुनिश्चित करें कि लहंगे की फिटिंग सही हो। अक्सर शादी के बाद कुछ बदलाव आने लगते हैं। ऐसे में या तो लहंगे को दोबारा अल्टर करवाएं या फिर फिटिंग ठीक से देखें। क्योंकि बहुत ज्यादा टाइट या ढीला लहंगा आपके लुक को बिगाड़ सकता है।
कम आभूषण चुनें
शादी के समय आपने जो हैवी ज्वेलरी पहनी थी, उसे बार-बार कैरी करना आसान नहीं होता। करवा चौथ पर कोशिश करें कि आप लहंगे के साथ कम आभूषण चुनें। छोटे झुमके, एक नेकलेस और मांगटीका आपके लुक को शाही बना सकते हैं।
मेकअप कैसा करना चाहिए
लहंगे के साथ मेकअप पर खास ध्यान दें। बहुत ज्यादा हैवी मेकअप की जगह नेचुरल और ग्लोइंग मेकअप लुक अपनाएं। रेड या मैरून लहंगे के साथ गोल्डन शिमर आईशैडो और न्यूड लिपस्टिक बेहतरीन कॉम्बिनेशन दे सकता है। वहीं अगर आपका लहंगा पेस्टल शेड का है तो पिंक या पीच मेकअप लुक चुनें।
फुटवियर में रखें कम्फर्ट
लहंगे के साथ हील्स जरूर अच्छी लगती हैं, लेकिन पूरा दिन व्रत रखने और पूजा-पाठ करने के बाद हील्स से पैर थक सकते हैं। कोशिश करें कि आप ब्लॉक हील्स या वेज हील्स पहनें, जिससे स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ आराम भी बना रहे।
हेयरस्टाइल से पूरा होगा लुक
हेयरस्टाइल आपके लुक को पूरी तरह बदल सकता है। अगर आप ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो बन बनाकर उसमें गजरा लगाएं। वहीं, अगर आप मॉडर्न टच चाहती हैं तो खुले बालों के साथ सॉफ्ट कर्ल्स या फ्रेंच ब्रेड भी लहंगे पर बहुत जचेंगे।
दुपट्टा ड्रेपिंग पर दें ध्यान
लहंगे का सबसे खास हिस्सा उसका डुपट्टा होता है। करवा चौथ पर आप दुपट्टा को अलग-अलग स्टाइल में ड्रेप कर सकती हैं। एक साइड पर पल्लू की तरह ओढ़ना या फिर शोल्डर पर स्टाइलिश पिनअप करके कैरी करना आपके लुक को और ग्रेसफुल बना देगा।
एक्सेसरीज से बढ़ाएं खूबसूरती
चूड़ा, कलीरे, सिंदूर, बिंदी और कंगन ये सब करवा चौथ के मौके पर आपके ब्राइडल लुक को पूरा करते हैं। अगर आप शादी का लहंगा पहन रही हैं तो इन एक्सेसरीज़ का सही तरीके से इस्तेमाल करें, ताकि आपका पूरा लुक ट्रेडिशनल और खूबसूरत दिखे।
आराम और स्टाइल में संतुलन रखें
त्योहार पर खूबसूरत दिखना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है आराम का ध्यान रखना। शादी का लहंगा अक्सर भारी होता है, इसलिए अगर पूरा लहंगा कैरी करना मुश्किल लगे तो उसके साथ हल्के ब्लाउज या डुपट्टे का कॉम्बिनेशन बना सकती हैं। इससे आपको स्टाइल भी मिलेगा और आप पूरे दिन आराम से व्रत निभा पाएंगी।
करवा चौथ हर विवाहित महिला के लिए खास है और इस दिन शादी का लहंगा पहनना आपको न सिर्फ खूबसूरत लुक देगा, बल्कि पुराने पलों को भी ताजा कर देगा। बस ध्यान रखें कि लहंगा पहनते समय फिटिंग, ज्वेलरी, मेकअप और कम्फर्ट प फोकस करें। तभी आप त्योहार की रौनक में और भी ज्यादा निखरकर सामने आएंगी और आपका करवा चौथ यादगार बन जाएगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
