Monsoon Trip: बारिश के मौसम में घूमने के लिए भारत की ये 5 जगहें हैं बेस्ट, मानसून का मज़ा हो जाएगा दोगुना

बारिश के मौसम में घूमने के लिए भारत की ये 5 जगहें  हैं बेस्ट, मानसून का मज़ा हो जाएगा दोगुना
X
अगर आप इस मानसून को यादगार बनाना चाहते हैं तो एक मानसून ट्रिप जरूर प्लान करें और इन पांच जगहों को भूलकर भी मिस न करें। चलिए जानते हैं इन 5 खूबसूरत जगहों के बारे में।

Monsoon Trip: बारिश का मौसम सिर्फ भीगने का नहीं, बल्कि ज़िंदगी को जीने का एहसास कराता है। हर बूंद में ताजगी और हर वादी में जादू छिपा होता है। जब पहली बारिश की बूंदें ज़मीन से टकराती हैं और मिट्टी से सोंधी सी खुशबू आती है, तो दिल करता है कहीं दूर, हरियाली से भरी वादियों में खो जाएं। मानसून सिर्फ बारिश नहीं लाता, यह अपने साथ सुकून, रोमांस, ताजगी और एक अलग ही जादू लेकर आता है और भारत में ऐसे कई कोने हैं, जो इस मौसम में सचमुच जन्नत बन जाते हैं। तो अगर आप भी इस बरसात में ट्रैवल का प्लान बना रहे हैं, तो इन 5 जगहों को जरूर अपनी बकेट लिस्ट में शामिल करें।

1. मावल्यन्नॉन्ग, मेघालय


मेघालय वैसे तो हर मौसम में खूबसूरत लगता है, लेकिन मानसून में यहां की खूबसूरती दोगुनी हो जाती है। हर ओर हरे-भरे जंगल, झरने और बादलों के बीच बसा मावल्यन्नॉन्ग वाकई में एक परी कथा जैसा लगता है। यह गांव एशिया का सबसे साफ गांव कहा जाता है। यहां आपको घूमने के लिए मिलेगा लिविंग रूट ब्रिज यानी जिंदा पेड़ों से बना पुल, क्लीन और ग्रीन एंबियंस और चेरापूंजी और डॉकी जैसे स्थान जो यहां से काफी करीब हैं।

2. कूर्ग, कर्नाटक


कर्नाटक के कुर्ग को भारत का स्कॉटलैंड कहा जाता है। घने कॉफी बागानों, वॉटरफॉल्स और धुंध से ढंकी पहाड़ियों से घिरा कूर्ग मानसून में और भी रहस्यमयी और सुंदर लगने लगता है। यहां की ताजगी और शांति मन को सुकून देती है। यहां आप एबे फॉल्स, इरुप्पू फॉल्स, कॉफी एस्टेट में वॉक और कूर्ग के लोकल खाने का लुफ्त उठा सकते हैं।

3. वलपाराई, तमिलनाडु


अगर आप कम भीड़-भाड़ और नेचर के करीब समय बिताना चाहते हैं, तो वलपाराई एक परफेक्ट जगह है। मानसून में यहां की चाय बागानें और झरने बेहद आकर्षक लगते हैं।

4. महाबलेश्वर, महाराष्ट्र


पश्चिमी घाटों में बसा महाबलेश्वर एक बहुत ही फेमस हिल स्टेशन है, जो बारिश में हरियाली की चादर ओढ़ लेता है। यहां की घाटियां और वॉटरफॉल्स मानसून में देखने लायक होते हैं।

5. उदयपुर, राजस्थान


राजस्थान में जहां गर्मियों में तपिश होती है, वहीं मानसून के आते ही उदयपुर का मौसम खुशनुमा हो जाता है। झीलें, महल और बादलों से घिरा शहर एक अलग ही अनुभव देता है। यहां आप फतेहसागर और पिछोला झील, मानसून पैलेस से बारिश का नज़ारा और पारंपरिक राजस्थानी खाने का आनंद ले सकते हैं।

मानसून ट्रैवल के लिए कुछ खास टिप्स-

वाटरप्रूफ जैकेट और छाता साथ रखें
ट्रेकिंग शूज़ या ग्रिप वाले जूते पहनें
मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा करें

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story