एक्ट्रेस तारा सुतारिया का ऑल ब्लैक लुक, ऑफिस जाने के लिए परफेक्ट स्टाइल

जब बात हो बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश और एलीगेंट एक्ट्रेस की, तो तारा सुतारिया का नाम बिना किसी संदेह के उस लिस्ट में आता है। चाहे ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न वियर, तारा हर बार अपने लुक से लोगों को इंप्रेस करना जानती हैं। उनके फैशन में हमेशा एक खास ग्रेस और कॉन्फिडेंस झलकता है, जो उन्हें भीड़ से अलग बनाता है। हाल ही में तारा ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि सिंपल और कम में भी ग्लैमरस दिखना कोई उनसे सीखें।
ब्लैक ब्लेजर लुक में तारा का क्लासी अंदाज
तारा सुतारिया को एक इवेंट में देखा गया, जहां उन्होंने ब्लेज़र पहना हुआ था। साथ ही ब्लैक टॉप भी कैरी किया था। यह लुक उन महिलाओं के लिए इंस्पिरेशन है, जो ऑफिस, डिनर डेट या इवनिंग पार्टी में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं।
तारा का नैचुरल ग्लो आया नजर
तारा का मेकअप उनके आउटफिट की तरह ही सिंपल था।
न्यूट्रल आईशैडो के साथ हल्की लाइनर और मस्कारा ने उनकी आंखों को नेचुरल लुक दिया।
सॉफ्ट ब्लश और न्यूड ग्लॉसी लिप्स ने पूरे मेकअप लुक को एक कोमल और फ्रेश टच दिया।
छोटे बालों ने इस लुक को रेड-कार्पेट रेडी बना दिया।
पहले भी मोनोक्रोम लुक तहलका मचा चुकी हैं
एक्ट्रेस तारा सुतारिया का मोनोक्रोम लुक के प्रति प्यार कोई नई बात नहीं है। इस साल की शुरुआत में, उन्होंने एक ऑल-ब्लैक आउटफिट में रैंप पर वॉक किया था। साथ ही फुल-स्लीव्स ब्लैक लेस गाउन पहना था, जिसमें डीप नेकलाइन थी, जो उनके फिगर को खूबसूरती से हाइलाइट कर रही थी।
एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने एक बार फिर दिखा दिया कि कैसे ब्लैक जैसे सिंपल रंग को भी ग्रेस और ग्लैमर से भरा जा सकता है। अगर आप भी इस गर्मी कुछ स्टाइलिश और क्लासी पहनना चाहती हैं, तो तारा के ये मोनोक्रोम लुक अपना सकती हैं। अगर ऑफिस में कुछ नया पहनना चाहती हैं तब भी ये लुक खूबसूरत लगेगा।