Fashion Tips: जींस पहनते वक्त इन बातों का रखें खास ख्याल, नहीं दिखेगी मोटी कमर

"मैंने वही टॉप और जींस पहनी थी जो इंस्टाग्राम मॉडल ने पहनी थी, लेकिन मेरे ऊपर वैसी फिटिंग क्यों नहीं आई?"कभी आपने भी ऐसा महसूस किया है? दरअसल, फैशन की दुनिया में कपड़े चुनना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है उन्हें अपने शरीर के अनुसार पहनना। खासकर जब बात जींस की हो, तो छोटी सी गलती आपके लुक को बिगाड़ सकती है और आपकी कमर ज्यादा भारी दिख सकती है।
हाई-वेस्ट जींस
अगर आपकी कमर थोड़ी भारी लगती है, तो हाई-वेस्ट जींस आपके लिए बेस्ट चॉइस है। यह न सिर्फ पेट को अच्छी तरह कवर करती है, बल्कि कमर को एक शेप देती है जिससे आप लंबी और स्लिम दिखती हैं। हाई-वेस्ट जींस में टॉप इन करना भी आसान होता है, जो ओवरऑल लुक को और भी आकर्षक बनाता है।
क्रॉप टॉप से बचें
क्रॉप टॉप भले ही ट्रेंड में हो, लेकिन ये आपकी कमर को ज्यादा हाइलाइट कर सकता है। अगर आप चाहती हैं कि आपकी कमर कम नजर आए, तो मिड-लेंथ या हल्के फ्लो वाले टॉप्स पहनें जो कमर को ढंकते हुए बॉडी को बैलेंस करें। खासतौर पर ऐसे टॉप चुनें जो आपके पेट के सबसे चौड़े हिस्से को कवर करें।
डार्क कलर की जींस
डार्क शेड्स जैसे डार्क ब्लू, नेवी या ब्लैक जींस आपकी टांगों और कमर को ज्यादा टोंड और स्लिम दिखाते हैं। ये रंग लाइट कलर्स की तुलना में ज्यादा पतले दिखाते हैं और एक स्लिमिंग इल्यूजन क्रिएट करते हैं। इसलिए अगर आप स्लिम लुक चाहती हैं तो लाइट वॉश या फेडेड जींस से थोड़ा परहेज़ करें।
फिटिंग का रखें खास ध्यान
जरूरत से ज्यादा टाइट जींस ना पहनें क्योंकि वो पेट और कमर की चर्बी को उभार सकती है। वहीं बहुत ढीली जींस भी आपको असामान्य लुक दे सकती है।
जींस हर किसी की वॉर्डरोब का जरूरी हिस्सा है, लेकिन यह तभी बेहतर दिखती है जब उसे सही तरीके से स्टाइल किया जाए। अगर आप ऊपर दिए गए टिप्स अपनाती हैं, हाई वेस्ट जींस, डार्क शेड्स, लंबी टॉप से आपकी कमर दिखेगी स्लिम और लुक आएगा एकदम परफेक्ट।