बारिश में बालों की कैसे करें देखभाल, झड़ने से बचने के लिए घरेलू उपाय अपनाएं

बारिश की बूंदें जहां दिल को सुकून देती हैं, वहीं बालों के लिए ये मौसम कई परेशानियों की वजह बन सकता है। हवा में नमी बढ़ने से बाल चिपचिपे हो जाते हैं, स्कैल्प ऑयली लगने लगता है और सबसे बड़ी दिक्कत, बालों का झड़ना शुरू हो जाता है. हर बार बाल धोने के बाद जब कंघी में बालों का गुच्छा नजर आता है, तो मन घबरा उठता है। लेकिन घबराने की ज़रूरत नहीं है। इस मौसम में अगर सही देखभाल और कुछ घरेलू नुस्खे अपनाए जाएं, तो बाल न सिर्फ झड़ने से बच सकते हैं, बल्कि घने और मजबूत बन सकते हैं।
आंवला-नींबू तेल
आंवला बालों के लिए एक सुपरफूड है और नींबू स्कैल्प को साफ रखने में मदद करता है। इन दोनों का मिला-जुला तेल बालों की जड़ों को पोषण देता है और झड़ने से रोकता है।
2 चम्मच आंवला पाउडर को नारियल तेल में उबालें।
जब तेल ठंडा हो जाए, उसमें 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं।
इस तेल से स्कैल्प में हल्के हाथों से मालिश करें और रातभर छोड़ दें।
अगली सुबह शैंपू से धो लें।
एलोवेरा मसाज
बारिश में स्कैल्प डैंड्रफ और इरिटेशन का घर बन जाता है। एलोवेरा स्कैल्प को ठंडक देता है और बालों को मॉइश्चराइज़ करता है।
फ्रेश एलोवेरा जेल लें या मार्केट से खरीदें।
स्कैल्प पर उंगलियों से अच्छे से मालिश करें।
30 से 40 मिनट तक लगा रहने दें फिर धो लें।
हफ्ते में 2 बार करें।
योगर्ट हेयर पैक
दही बालों के लिए नेचुरल कंडीशनर की तरह काम करता है। यह बालों को मुलायम बनाता है और उनमें नेचुरल चमक लाता है।
2 चम्मच दही, 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं।
इस पैक को बालों की लंबाई और स्कैल्प दोनों पर लगाएं।
इसे 30 मिनट तक रखें और फिर पानी से धो लें।
बारिश में बालों की देखभाल कोई मुश्किल काम नहीं है, बस जरूरत है थोड़ी समझदारी और नियमितता की। इन घरेलू उपायों को अपनाकर आप न सिर्फ बालों का झड़ना रोक सकते हैं, बल्कि उन्हें अंदर से मजबूत और बाहर से खूबसूरत बना सकते हैं।
