Toothpaste Uses: टूथपेस्ट से बनेंगे घर के 5 काम आसान, ज्वेलरी से लेकर शूज तक में चमक आएगी

टूथपेस्ट से घर के काम बनेंगे आसान।
Toothpaste Uses: टूथपेस्ट का नाम आते ही हमारे दिमाग में सबसे पहले दांतों की सफेदी और ताजगी का ख्याल आता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वही टूथपेस्ट जो रोज़ आपके ब्रश पर होता है, घर की कई चीजों की चमक लौटाने में भी कमाल कर सकता है? इसकी क्लीनिंग प्रॉपर्टीज़ ऐसी हैं कि पुराने दाग-धब्बे और जिद्दी निशान भी मिनटों में गायब हो जाते हैं।
किचन से लेकर घर के इलेक्ट्रॉनिक आइटम तक, टूथपेस्ट एक सस्ता और असरदार क्लीनिंग एजेंट साबित हो सकता है। इसमें मौजूद माइल्ड अब्रासिव और केमिकल कंपाउंड सतहों को नुकसान पहुंचाए बिना गंदगी और दाग हटाते हैं। आइए जानते हैं टूथपेस्ट के ऐसे 5 यूज़ जो आपके घर की पुरानी चीजों को चमका देंगे नई जैसी।
5 तरीकों से करें टूथपेस्ट का उपयोग
जूते और स्पोर्ट्स शूज को बनाए चमकदार: सफेद या हल्के रंग के जूते अक्सर कुछ ही दिनों में गंदे दिखने लगते हैं। ऐसे में थोड़ा-सा टूथपेस्ट लेकर पुराने टूथब्रश की मदद से जूतों पर हल्के हाथों से रगड़ें। फिर गीले कपड़े से पोंछ दें। जूते मिनटों में नए जैसे साफ हो जाएंगे।
मोबाइल कवर और चार्जर वायर से दाग हटाएं: सिलिकॉन या प्लास्टिक मोबाइल कवर समय के साथ पीले या गंदे हो जाते हैं। इस पर थोड़ा टूथपेस्ट लगाकर मुलायम कपड़े से रगड़ें, फिर साफ पानी से पोंछ दें। इससे गंदगी और ऑयल डिपॉज़िट दोनों निकल जाते हैं। यही ट्रिक चार्जर वायर पर भी काम करती है।
सिल्वर ज्वेलरी को दे नई चमक: चांदी की ज्वेलरी या बर्तनों पर काला पन चढ़ जाता है। इस पर थोड़ा टूथपेस्ट लगाकर मुलायम कपड़े या पुराने ब्रश से रगड़ें, फिर गुनगुने पानी से धो लें। कुछ ही मिनटों में चांदी की असली चमक वापस आ जाएगी।
किचन सिंक और टैप्स से हटाएं दाग: स्टील के सिंक और टैप्स पर पानी के दाग और जंग जैसे निशान लग जाते हैं। टूथपेस्ट इन दागों को हटाने में शानदार क्लीनर साबित होता है। इसे थोड़ी देर लगाकर छोड़ दें और फिर गीले कपड़े से पोंछें। चमक लौट आएगी।
आयरन प्लेट से जलने के निशान मिटाएं: कई बार इस्त्री (iron) की प्लेट पर कपड़े जलने से काले निशान पड़ जाते हैं। टूथपेस्ट लगाकर मुलायम कपड़े से हल्के हाथों से रगड़ें, फिर साफ करें। जलने के दाग साफ हो जाएंगे और प्लेट फिर से स्मूद हो जाएगी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
