Home Remedies: नहीं झेलनी पड़ेगी वैक्सिंग की तकलीफ! ये घरेलू उपाय हटाएंगे चेहरे के अनचाहे बाल

Home Remedies: नहीं झेलनी पड़ेगी वैक्सिंग की तकलीफ! ये घरेलू उपाय हटाएंगे चेहरे के अनचाहे बाल
X
चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए वेक्स करवाना पड़ता है तो अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि आप घर में रखी कुछ चीजों से इसे हटा सकते हैं.

Home Remedies: चेहरे पर अनचाहे बाल होना एक आम समस्या है, जो कई बार आत्मविश्वास को कम कर देती है। खासकर जब किसी पार्टी या इवेंट के लिए तैयार होना हो और समय कम हो, तो पार्लर जाना मुश्किल हो जाता है। ऊपर से वैक्सिंग या थ्रेडिंग की तकलीफ भी किसी सजा से कम नहीं लगती। क्या आप भी हर बार पार्लर जाकर दर्द से गुजरते हैं? तो अब वक्त है उस दर्द से निजात पाने का, वो भी बिल्कुल घरेलू और नैचुरल तरीकों से।

शक्कर और नींबू का वैक्स

दो बड़े चम्मच शक्कर लें, उसमें एक छोटा चम्मच नींबू का रस और थोड़ा पानी मिलाएं।

इस मिक्सचर को धीमी आंच पर गर्म करें, जब तक यह गाढ़ा पेस्ट न बन जाए इसे न उतारें।

ठंडा होने के बाद इसे चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से स्क्रब करें।

हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल इसका इस्तेमाल करें।

बेसन और हल्दी का पैक

दो बड़े चम्मच बेसन, एक चुटकी हल्दी और थोड़ा दूध या गुलाबजल मिलाकर पेस्ट तैयार करें।

इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने दें।

सूखने के बाद हल्के हाथों से रगड़कर निकालें।

इसे हफ्ते में 2-3 बार दोहराएं।

पपीता और एलोवेरा का मिक्स

कुछ टुकड़े कच्चे पपीते के लें और उन्हें पीसकर पेस्ट बनाएं।

इसमें 1-2 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं।

इस मिक्स को चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें।

इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें।

चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए अब आपको दर्दनाक वैक्सिंग या थ्रेडिंग की जरूरत नहीं। ये घरेलू नुस्खे न सिर्फ असरदार हैं, बल्कि आपकी स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद हैं।

(Disclaimer): ये लेख सामान्य जानकारी के लिए दिया गया है। हरिभूमि इसकी पुष्टि नहीं करता, अगर आपके त्वचा पर किसी तरह के पिंपल या एलर्जी है तो डॉक्टर की सलाह के बिना घरेलू उपाय न अपनाएं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story