Bags for Women: खास दिन के लिए खूबसूरत बैग्स वार्डरोब में होने चाहिए, देखिए डिजाइन

डिजाइनर बैग्स
X

पार्टी से लेकर ट्रेविलिंग तक इन बैग्स को करें ट्राय (Image: Grok)

खूबसूरत हैंडबैग्स हर मौके पर आपके लुक को खास बनाते हैं। ऑफिस, शॉपिंग या पार्टी में जानें के लिए कौन से बैग्स आपके वार्डरोब में होने चाहिए।

जिस तरह से एक महिला के लिए ज्वेलरी और कपड़े जरूरी होते हैं, उसी तरह से खूबसूरत बैग भी उनकी पर्सनालिटी को अलग दिखाने में मदद करते हैं। बैग सिर्फ चीजें रखने का साधन नहीं, बल्कि फैशन स्टेटमेंट होते हैं, जो आपके स्टाइल को और भी खास बना देते हैं।

चाहे ऑफिस जाना हो, शॉपिंग पर निकलना हो या फिर किसी पार्टी में शिरकत करनी हो, हर मौके के लिए अलग-अलग बैग्स आपके वार्डरोब में होना चाहिए। खास दिनों के लिए अगर आप भी अपने लुक में एक क्लासी और ट्रेंडी टच देना चाहती हैं, तो कुछ खास बैग कलेक्शन को जरूर शामिल करें।

महिलाओं के लिए खूबसूरत बेग डिजाइन

पार्टी स्टाइल हैंडबैग

पार्टी में जाने के लिए सिर्फ खूबसूरत ड्रेस और हाई हील्स ही काफी नहीं होते, बल्कि एक हैंडबैग आपके लुक को और निखार देता है। पार्टी स्टाइल हैंडबैग आमतौर पर छोटे और कैरी करने में आसान होते हैं। इनमें क्लच, शिमरी पर्स या छोटे चेन बैग्स शामिल हैं, जो आपके आउटफिट को ग्लैमरस बना देते हैं। इसमें ज्यादातर शिमर वर्क, मेटैलिक शेड्स और पर्ल डिटेलिंग डिजाइन आते हैं। अगर आपका आउटफिट सॉलिड कलर का है तो शिमरी बैग चुनें और अगर आउटफिट बहुत चमकदार है तो सिंपल क्लच बेग आपके लिए बेस्ट रहेगा।


टोट बैग

टोट बैग्स हर महिला की सबसे बड़ी जरूरत और स्टाइलिश चॉइस है। ये बैग्स बड़े साइज के होते हैं और इनमें आसानी से आपकी जरूरी चीजें जैसे, लैपटॉप, मेकअप किट, नोटबुक या शॉपिंग आइटम्स आ जाते हैं। टोट बैग्स ऑफिस, कॉलेज और ट्रैवल तीनों ही जगहों के लिए बेस्ट माने जाते हैं। ये प्रिंटेड टोट, लेदर टोट और कलर ब्लॉकिंग डिजाइन में आते हैं। इन्हें आप ऑफिस लुक के लिए ट्राय कर सकती हैं या फिर ट्रैवल के लिए ले जा सकती हैं।


लैदर बैग

अगर आप अपने कलेक्शन में एक रॉयल टच चाहती हैं, तो लैदर बैग आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। ये बैग्स हर मौके पर सूट करते हैं और लंबे समय तक टिकाऊ भी रहते हैं। लैदर बैग्स आपके स्टाइल को क्लासी और एलिगेंट बनाते हैं। ये फॉर्मल मीटिंग्स से लेकर शॉपिंग और पार्टी तक हर जगह फिट होते हैं। क्रॉसबॉडी लेदर बैग्स, लैदर टोट और मिनी बैकपैक लिए जा सकते हैं। अगर आप सिंपल आउटफिट पहन रही हैं तो ब्राउन शेड का लैदर बैग आपके लुक को सुंदर बना देगा।


इन बेग्स को भी कर सकती हैं ट्राय

क्लच बैग

  • शादी या किसी ग्रैंड पार्टी के लिए क्लच बैग परफेक्ट माने जाते हैं। ये छोटे होते हैं और आपके लुक में रॉयल चार्म जोड़ते हैं।
  • क्लच आपके जरूरी आइटम्स जैसे, लिपस्टिक, परफ्यूम और कैश को आसानी से कैरी करने के लिए बनाए जाते हैं।
  • एम्ब्रॉयडरी वर्क, गोल्डन- सिल्वर क्लच लिए जा सकते हैं।
  • शादी के लहंगे या साड़ी के साथ क्लच बैग सबसे बेहतर लगता है।

क्रॉसबॉडी बैग्स

  • कैजुअल आउटिंग्स या ट्रैवलिंग के लिए क्रॉसबॉडी बैग्स काफी ट्रेंडी और कंफर्टेबल होते हैं। इन्हें कंधे पर डालकर आसानी से कैरी किया जा सकता है।
  • ये आपको फ्री हैंड मूवमेंट देते हैं और सेफ्टी के लिए भी अच्छे माने जाते हैं।
  • मिनी क्रॉसबॉडी बैग्स, सैडल बैग्स और स्ट्रक्चर्ड डिज़ाइन।
  • जींस-टीशर्ट या समर ड्रेस के साथ क्रॉसबॉडी बैग लुक को चुलबुला और यूथफुल बना देता है।

बैकपैक स्टाइल बैग

आजकल महिलाएं बैकपैक बैग्स को भी अपने स्टाइल का हिस्सा बना रही हैं। ये न सिर्फ कैजुअल लुक को कूल बनाते हैं बल्कि काफी चीज़ें रखने के लिए भी परफेक्ट हैं।

  • यह कॉलेज गर्ल्स और ट्रैवल लवर्स के लिए आइडियल है।
  • मिनी बैकपैक, लेदर बैकपैक और प्रिंटेड बैकपैक।
  • ट्रैवलिंग या शॉपिंग के दौरान मिनी बैकपैक को कैरी करना स्टाइलिश और कम्फर्टेबल दोनों लगता है।

महिलाओं के वार्डरोब में सिर्फ ड्रेस और ज्वेलरी ही नहीं, बल्कि सही बैग्स का कलेक्शन होना भी जरूरी है। अलग-अलग मौकों के लिए अलग बैग्स होना आपके लुक में नया स्टाइल लाता है। पार्टी हो, ऑफिस हो या कैजुअल आउटिंग, सही बैग आपकी पर्सनैलिटी को चार चांद लगा देते हैं। इसलिए अब वक्त आ गया है कि आप भी अपने वार्डरोब में इन खूबसूरत और ट्रेंडी बैग्स को शामिल करें।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story